चाकुलिया: जेएलकेएम ने पेंशन राशि उपलब्ध कराने के लिए सरकार से गुहार लगाई
चाकुलिया: जेएलकेएम के उपाध्यक्ष शंखदीप महतो ने मकर संक्रांति से पहले पेंशनधारियों के लिए सरकार से पेंशन का भुगतान करने की मांग की है। पिछले तीन महीनों से पेंशन नहीं मिलने के कारण बुजुर्गों और असहायों...
चाकुलिया: जेएलकेएम के केंद्रीय युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष शंखदीप महतो ने मकर संक्रांति के पूर्व पेंशनधारियों के लिए सरकार से पेंशन भुगतान करने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि झारखंड में मकर एक महत्वपूर्ण पर्व है। बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक सभी इस पर्व को बहुत ही उत्साह के साथ मानते हैं। परंतु पिछले तीन माह से सभी तरह के पेंशनधारियों की पेंशन राशि का भुगतान नहीं हुआ है। इस साल मकर के पहले तीन महीना से बुजुर्ग एवं असहायों को पेंशन राशि नहीं मिलने के कारण मकर संक्रांति के अवसर पर में भी उनमें मायूसी छाई हुई है। पेंशन नहीं मिलने से खासकर सबर जनजाति के वृद्ध और वृद्धाओं की स्थिति खराब है। उन्होंने कहा है कि मकर संक्रांति के पूर्व मुख्यमंत्री इन गरीब, वृद्धि असहाय पेंशनधारियों को पेंशन भुगतान करायें। ताकि गरीब भी मकर की खुशियां मना सकें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।