दाना चक्रवर्ती तूफान का दिख रहा व्यापक असर
चक्रवर्ती तूफान दाना का असर मुसाबनी प्रखंड में स्पष्ट है। तेज और हल्की बारिश के साथ मौसम में बदलाव हुआ है, जिससे सड़कें वीरान हैं और बाजारों में सन्नाटा है। स्कूल और कॉलेज बंद हैं, जिससे अभिभावकों ने...
चक्रवर्ती तूफान दाना का असर मुसाबनी प्रखंड क्षेत्र में व्यापक रूप से दिखाई दे रहा है। बीती रात से ही कभी तेज कभी हल्की वर्षा हो रही है। जिसका सिलसिला दिनभर चलता रहा। दोपहर में भी शाम का एहसास हो रहा है, धूप नहीं निकली है,, जिसके कारण अंधेरा छाया हुआ है। मौसम का मिजाज बदलने से जीवन अस्तव्यस्त हो गया है। सड़के वीरान है, बाजारों में सन्नाटा पसरा हुआ है। बाजार में काफी दुकान आज नहीं खुली है। लंबी दूरी की चलने वाली बसें भी कुछ चल रही है और कुछ सवारी नहीं होने के कारण मालिकों द्वारा बंद कर दी गई हैं।
प्रखंड कार्यालय में भी रोज़ की तरह प्रखंड एवं अंचल अधिकारी अपने कार्यालय में कार्य कर रहे हैं, चुनाव संबंधी बैठकें हो रही हैं। परंतु आम लोगों का आना-जाना काफी कम देखा गया। वहीं स्कूल कॉलेज बंद होने के कारण अभिभावकों ने राहत की सांस ली है। अधिकतर लोग मौसम का मजा लेते हुए अच्छे पकवान बनाकर घर में ही परिवार के साथ छुट्टी मना रहे हैं।
काफी जरूरी होने पर ही इक्का दुक्का लोग ही सड़क पर नजर आ रहे हैं। चक्रवर्ती तूफान से बदले मौसम के बाद जैसे सर्दी ने दस्तक दे दी है, तापमान में काफी गिरावट आई है, सर्दी का एहसास होने लगा है। चक्रवर्ती तूफान के कारण प्रखंड क्षेत्र में कहीं से भी किसी अप्रिय घटना का समाचार नहीं मिला है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।