Hindi NewsJharkhand NewsGhatsila NewsCyber Fraud in Potka Thugs Scam Local Man of 4000

पोटका : शंभू सरदार से 4 हजार  की साइबर ठगी

पोटका में साइबर ठगी का एक मामला सामने आया है, जिसमें झांटीपावरू गांव के शंभू सरदार को ठगों ने फोन पर धमकी देकर 4000 रुपये ठग लिए। ठग ने कहा कि वह उसे जेल भेज देंगे अगर उसने पैसे नहीं भेजे। शंभू ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाSun, 16 Feb 2025 07:25 PM
share Share
Follow Us on
पोटका : शंभू सरदार से 4 हजार  की साइबर ठगी

पोटका। साइबर ठगी का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इससे जुड़े शातिर बदमाश रोज ठगी के नए प्रयोग कर लोगों को अपनी जाल में फंसाकर आर्थिक क्षति पहुंचा रहे हैं। ऐसी ही एक घटना में प्रखंड के जुड़ी पंचायत के झांटीपावरू गांव निवासी शंभू सरदार से ठगों ने फोन कर 4 हजार रुपये ठग लिए। इस संबंध में शंभू ने कहा कि रविवार को मुझे 7524992906 नंबर से कॉल कर किसी मोहित ने धमकी देते हुए कहा कि तुम मोबाइल पर पोर्न साइड बहुत देखते हो। तुम मुझे इस नंबर पर पे फोन कर तुरंत 8500 रुपये भेजो अन्यथा तुम्हें केस में फंसाकर जेल भेज देंगे। अचानक इस फोन से मैं (शंभू) डर गया और उक्त मोबाइल नंबर से भेजें स्कैनर से दो बार में 2-2 हजार रुपये भेज दिया। बाद में मुझे ठगी होने का एहसास हुआ। शंभू ने घटना की सूचना पोटका पुलिस को दी है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें