डांस धमाका के विजेता प्रतिभागी पुरस्कृत
गालूडीह के वनकाटी पंचायत के जगन्नाथपुर में आदिवासी ग्राम विकास समिति द्वारा नचले डांस धमाका कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें 16 डांस टीमों ने भाग लिया। शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने विजेताओं को...

गालूडीह। वनकाटी पंचायत के जगन्नाथपुर में आदिवासी ग्राम विकास समीति के द्वारा आज नचले डांस धमाका का आयोजन किया गया जो रविवार को समाप्त हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन उपस्थित थे। इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में झारखंड, ओडिशा और बंगाल से 16 डांस टीमों ने भाग लिया। जो रंगारंग नृत्य प्रस्तुति कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे मंत्री रामदास सोरेन ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। इसमें प्रथम पुरस्कार नयन पोप को दिया गया 12 हजार रुपये और टॉफी दिया गया, दूसरा पुरस्कार आरवीडी क्रो को 10 हजार सहित टॉफी दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।