बंद घर से चोरी का आरोपी धराया, सामान बरामद
गोपलपुर गांव में एक बंद घर से चोरी हुआ सामान एक युवक के साथ बरामद किया गया। गृह स्वामी सीआरपीएफ जवान कृष्णु राय ने पड़ोसी युवकों पर चोरी का आरोप लगाया। घाटशिला पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लेकर चोरी...
थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव में बंद घर से चोरी हुआ सामान सहित एक युवक को गृह स्वामी सीआरपीएफ जवान ने पड़कर घाटशिला पुलिस के हवाले किया। घर में रखा पलंग, ड्रेसिंग टेबल सहित अन्य सामान बरामद किया गया। घटना के संबंध में गृह स्वामी छत्तीसगढ़ राज्य में तैनात सीआरपीएफ जवान कृष्णु राय ने बताया कि गुरुवार को घर पहुंच कर चोरी के संबंध में आस-पास छानबीन करने लगे। इसी बीच पता चला कि कटिंगपड़ा के युवकों ने मिलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। कई सामान अभी भी घर पर रखा हुआ है। जानकारी मिलने पर घाटशिला थाना प्रभारी मधुसूदन दे जानकारी दिया। थाना प्रभारी दलबल के साथ कटिंगपाड़ा स्थित युवक विजय नामाता के घर में छापेमारी कर युवक को हिरासत में लिया एवं घर में रखें पलंग सहित अन्य सामान पुलिस ने जप्त कर लिया। इस संबंध में थाना प्रभारी से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि अभी कार्रवाई चल रही है। इसमें कई युवक शामिल हैं तथा कई जगह चोरी का सामान बेचा है। सभी सामान की रिकवरी करने के बाद मामले का खुलासा किया जाएगा। अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी है। ज्ञात हो कि पिछले दो दिन पूर्व गोपालपुर गांव में बंद घर से पंखे एवं वायरिंग का तार, पलंग, भगवान की मूर्तियां, सहित सोने चांदी सहित कई कीमती सामान की चोरी हुई थी। गृह स्वामी दो भाई शांतनु राय पूर्व सीआरपीएफ जवान गुवाहाटी में रहते हैं तथा कृष्णु राय छत्तीसगढ़ में सीआरपीएफ में कार्यरत है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।