Hindi NewsJharkhand NewsGhatsila NewsCopper Wire Theft at Potka Electric Substation Second Incident in 23 Days

हाता बिजली ग्रिड में 23 दिन फिर चार लाख के कॉपर तार की चोरी

क्रासर- चारदिवारी पर लगे तार काटकर अंदर घुसे थे चोर सुबह पांच बजे कर्मचारियों

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाMon, 10 Feb 2025 08:12 PM
share Share
Follow Us on
हाता बिजली ग्रिड में 23 दिन फिर चार लाख के कॉपर तार की चोरी

क्रासर- चारदिवारी पर लगे तार काटकर अंदर घुसे थे चोर

सुबह पांच बजे कर्मचारियों को बाहर आने पर मिली जानकारी

पोटका, संवाददाता । पोटका के हाता स्थित विद्युत सब स्टेशन में 23 दिनों के अंदर लगातार दूसरी बार कॉपर के तार पर चोरों ने हाथ साफ किया। इस बार लगभग चार लाख के कॉपर तार की की चोरी पुराने पांच एमवीए के खराब ट्रांसफरमर से की गई है। मामले की जानकारी पोटका पुलिस को दिए जाने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

घटना के संबंध में विद्युत सबस्टेशन में रात्रि ड्यूटी पर तैनात लाइनमैन सोनू कुंकल ने बताया कि रविवार रात्रि को रात्रि ड्यूटी में उनके अलावा नयन माल,तापस गोप एवं रवि सरदार सब स्टेशन में थे। सुबह पांच बजे जब वे स्विच रूम से बाहर निकले तो बाहर का हेलोजन बल्ब बंद पाया। उन्होंने खराब पड़े पांच एमवीए के ट्रांसफरमर पर नजर डाली तो देखा कि उसमें से विगत दिनों चोरी के उपरांत बचे कॉपर क्वायल की चोरी चोरो द्वारा कर ली गई है। चोरो ने मुख्य गेट को छोड़ बाउंड्री वॉल के तार काटकर अंदर घुस चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। चोरी की जानकारी वरीय अधिकारियों को दे दी गई है।

(फोटो कैप्शन 10 पोटका 4 खराब ट्रांसफार्मर जिसमें से तांबे का क्वायल था)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें