Hindi Newsझारखंड न्यूज़घाटशिलाConvicted and sent back to the villagers going hunting

शिकार करने जा रहे ग्रामीणों को समझा-बुझाकर वापस भेजा

वन उप परिसर पदाधिकारी मधूसूदन गोराई एवं आशीष कुमार षाड़ंगी ने गोटाशिला पहाड़ के पास शिकार करने जा रहे लगभग 100 ग्रामीणों को समझा-बुझाकर अपने घर...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाMon, 24 May 2021 03:52 AM
share Share

धालभूमगढ़ । संवाददाता

वन उप परिसर पदाधिकारी मधूसूदन गोराई एवं आशीष कुमार षाड़ंगी ने गोटाशिला पहाड़ के पास शिकार करने जा रहे लगभग 100 ग्रामीणों को समझा-बुझाकर अपने घर वापस भेजा। वन विभाग के दोनों पदाधिकारियों ने बताया कि ग्रामीण कांटाबानी के पहाड़ के उपर से होते हुए जजीरा पहाड़ तक इस क्षेत्र के लोग शिकार करने हर साल जाया करते हैं। शिकार के समय कई जीव जंतुओं को मार डालते हैं। सूचना मिली थी कि रविवार सुबह दामपाड़ा क्षेत्र के ग्रामीण के साथ रावताड़ा एवं महिषाधरा के ग्रामीण शिकार करने जाने वाले थे। इन सबों को गोटाशिला पहाड़ के पास रोका गया एवं समझा बुझाकर घर भेज दिया गया। वन विभाग के अधिकारी की बात मानकर ग्रामीण जरुर लौट गये है, लेकिन देखने वाली बात यह है कि ग्रामीण कही दूसरे रास्ते से पहाड़ पर शिकार करने तो नही चले गये।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें