Hindi NewsJharkhand NewsGhatsila NewsControversy Surrounds Infant Death Post-Vaccination in Musabani

वैक्सीन लेने के बाद हुई बच्चे की मौत के बाद जनप्रतिनिधियों के दबाव के बाद किया गया पोस्टमार्टम

मुसाबनी में तीन माह के बच्चे की मौत वैक्सीनेशन के बाद हुई। कांग्रेस नेताओं के दबाव में पोस्टमार्टम किया गया, जबकि स्थानीय प्रशासन ने इसकी अनुमति नहीं दी थी। बच्चे की मां ने आरोप लगाया कि वैक्सीन के...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाSat, 8 March 2025 04:59 PM
share Share
Follow Us on
वैक्सीन लेने के बाद हुई बच्चे की मौत के बाद जनप्रतिनिधियों के दबाव के बाद किया गया पोस्टमार्टम

मुसाबनी। वैक्सीन लेकर तबियत बिगड़ने से हुई तीन माह के बच्चे की मौत के मामले में कांग्रेस के प्रदेश सचिव के चक्रवर्ती एवं जिला कांग्रेस के सचिव कृष्णा पातर के दबाव में बच्चे का पोस्टमार्टम एमजीएम में किया गया। शुक्रवार को केंदाडीह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हुई बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी सुनील चंद्र के समक्ष कांग्रेसियों ने पोस्टमार्टम कराने की मांग की थी। इस बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी ने स्पष्ट रूप से कह दिया था कि तीन माह के बच्चे का पोस्टमार्टम नहीं किया जाता है। परंतु कांग्रेस नेता के. चक्रवर्ती एवं कृष्णा पातर ने इसकी सूचना स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी को दिया और पोस्टमार्टम के लिए शव को एमजीएम भेजवाया। जहां बच्चे का पोस्टमार्टम किया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही बच्चे की मौत का सही कारण पता लग सकेगा। मालूम हो कि 5 मार्च को सुबह लगभग 9 बजे तालाडीह आंगनबाड़ी में 4 बच्चों को पेंटा -1,2,3 का वैक्सीन और एक बच्चे को रोटा -1 की खुराक पिलाया गया था। वैक्सीन लेने वाले चारो बच्चे बीमार हो गये थे। 5 मार्च की देर शाम तक तीन बच्चे स्वस्थ हो गये। परंतु लकड़ाडीह निवासी नारा हो के तीन महीने के पुत्र की तबियत में सुधार नहीं हुआ। 6 मार्च की रात को उसकी तबियत काफी खराब हो गई और मौत हो गई। नारा हो ने आरोप लगाया कि वैक्सीन लेने के बाद उसके बच्चे की तबियत ज्यादा खराब हो गई, जिसकी वजह से उसकी मौत हुई। उसने आरोप यह भी लगाया था कि उसके बच्चे को सर्दी और खांसी था। इसकी जानकारी आंगनबाड़ी सेविका, सहिया और एएनएम को दी गई थी। उसके बाद भी वैक्सीन दिया गया। वहीं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सुंदरलाल मार्डी ने बताया कि वैक्सीन का गलत असर दो घंटे में ही दिख जाता है। वैक्सीन लगने के बाद बुखार स्वाभाविक लक्षण है। वैक्सीन लगाने के 36 घंटे बाद बच्चे की मौत अन्य कारण से सम्भवतः हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें