डस्ट बिछाकर हो रही पीसीसी की ढलाई, ग्रामीणों ने किया विरोध
घाटशिला प्रखंड की काशिदा पंचायत में विधायक निधि से 1000 फीट पीसीसी सड़क का निर्माण कार्य शुरू हुआ, लेकिन स्थानीय लोगों ने गुणवत्ता विहीन सामग्री का आरोप लगाकर काम रोक दिया। पंचायत की उप मुखिया लक्ष्मी...
घाटशिला प्रखंड की काशिदा पंचायत अर्न्तगंत विक्रमपुर के गैस गोदाम के समक्ष बुधवार को विधायक निधि से पीसीसी का निर्माण कार्य शुरू हुआ। इसके बाद स्थानीय लोगों ने गुणवत्ता विहीन मेटेरियल का आरोप लगाकर निर्माण कार्य बंद करा दिया। बता दें, ग्रामीण विकास विभाग के तहत 8 लाख 40 हजार की लागत से 1000 फीट पीसीसी का निर्माण हो रहा है। कार्य की देखरेख की जिम्मेदारी पंचायत की उप मुखिया लक्ष्मी सिंह को दी गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि काफी परिश्रम के बाद विधायक रामदास सोरेन द्वारा पीसीसी सड़क की स्वीकृति प्रदान की गई थी। लेकिन शुरू में ही काफी घटिया तरीके से सड़क का निमार्ण हो रहा है तो आगे क्या होगा। संवेदक द्वारा डस्ट बिछाकर ढलाई कर दी जा रही है। यह सड़क बमुश्किल दो माह भी नहीं चलेगी। इसलिए संवेदक पहले प्राक्कलन दिखाये उसके बाद ही काम करने दिया जायेगा। मुहल्ले वालों ने इस दौरान मापी करके भी देखा। हो हंगामा सुनकर पंचायत की उप मुखिया लक्ष्मी सिंह पहुंची। उन्होनें ग्रामीणों को समझाते हुए कहा कि यह सड़क विधायक निधि से ग्रामीणों को लिए ही स्वीकृत किया गया है। ग्रामीण को सड़क निमार्ण की शिकायत है तो ग्रामीणों के अनुसार ही सड़क बनाई जाएगी। किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाएगी। अगर ग्रामीण प्राक्कलन देखना चाहते हैं तो वह भी दिखा दिया जायेगा। विरोध करने वालों में शंकर चौधरी, प्रदीप दत्ता, भुपेन्द्र प्रसाद, विश्वनाथ कार्जी, अश्वनी सरदार, युगल सरदार समेत कई लोग मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।