चाकुलिया: विधायक और महंत राहुल शास्त्री ने बेंद में जगधात्री मंदिर निर्माण का अवलोकन किया
चाकुलिया के बेंद पंचायत में बन रहे मां जगधात्री के भव्य मंदिर का निर्माण कार्य विधायक समीर कुमार मोहंती और महंत राहुल शास्त्री ने देखा। महंत ने बताया कि मंदिर में मां ज्वाला देवी का ज्योत लाकर स्थापित...
चाकुलिया: चाकुलिया के बेंद पंचायत स्थित तेतुलडुंगरी पर बन रहे मां जगधात्री के भव्य मंदिर निर्माण कार्य का बुधवार को विधायक समीर कुमार मोहंती और गालूडीह स्थित वैष्णो देवी धाम के पुजारी महंत राहुल शास्त्री ने अवलोकन किया। राहुल शास्त्री ने मंदिर के निर्माण कार्य के दौरान मंदिर के वास्तु दर्पण का निरीक्षण किया। महंत ने बताया कि इस भव्य मंदिर के निर्माण के बाद यहां मां ज्वाला देवी कटरा का ज्योत लाकर स्थापित किया जाएगा। उन्होंने मंदिर को भव्य तरीके से सजाने के प्रस्ताव पर भी चर्चा की। इस अवसर पर असित मिश्रा, सुबोध गौड़,गोल्डी तिवारी,विशाल बारिक,पप्पु राउत, बिशु ओझा, उत्तम यादव, बुबाई दास, लोकनाथ मोहंती सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। महंत ने कहा कि मंदिर का निर्माण पूरा होने के बाद यह स्थान धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण बनेगा। आसपास के ग्रामीणों के लिए के लिए एक प्रमुख धार्मिक स्थल के रूप में विकसित होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।