कांग्रेसियों ने निकाली संविधान बचाने के लिए जय बापू ,जय भीम, जय संविधान की पदयात्रा
धालभूमगढ़ में कांग्रेस ने प्रखंड अध्यक्ष सतदल गिरी के नेतृत्व में संविधान बचाने के लिए नरसिंहगढ़ बाजार में पदयात्रा निकाली। प्रदेश सचिव काल्टू चक्रवर्ती ने भाजपा सरकार पर संविधान की हत्या का आरोप...
घालभूमगढ़। धालभूमगढ़ में प्रखंड कांग्रेस ने प्रखंड अध्यक्ष सतदल गिरी की नेतृत्व में पार्टी गाइडलाइंस के अनुसार प्रदेश का अध्यक्ष के आदेश पर नरसिंहगढ़ बाजार में संविधान बचाने के लिए जय बापू ,जय भीम, जय संविधान की पदयात्रा निकाली और लोगों से कांग्रेस की इस मूहिम में साथ देने का अपील किया । प्रदेश सचिव काल्टू चक्रवर्ती ने कहा भाजपा की मोदी सरकार लगातार संविधान की हत्या कर रही है। जनता भारतीय जनता पार्टी की सरकार को उखाड़ फेक और विरोध प्रदर्शन करें । वही पार्टी के प्रणव मिश्रा ने कहा देश में जातिगत गणना नहीं होनी चाहिए। पहले देश में धर्म पर अशांति बनाई गई ,अब जाति के नाम पर देश को बांटा जा रहा है,जो आने वाले समय में देश के लिए घातक होगा । संविधान सभी की रक्षा करने का वचन देता है, सभी को रोजगार और सभी को समान मौका मिलना चाहिए ,यही संविधान की मूल उद्देश्य है इसकी पूर्ति होनी चाहिए। मौके पर रंजीत नामता, रितेश साहू ,प्रणव मिश्रा ,जीतू दे ,गौरांग महतो, भूतेष पंडित ,कॉलटू चक्रवर्ती ,सत्यजीत सीट, लखन लाल अग्रवाल, दीपू अग्रवाल, अशोक मदीना फकीरचंद अग्रवाल 56 बनर्जी विशाल नामाता उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।