कांग्रेस ने हाता मुसाबनी मुख्य सड़क पर स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग को लेकर बीडीओ को सौंपा ज्ञापन
कांग्रेस पार्टी का प्रतिनिधिमंडल शमशेर खान के नेतृत्व में प्रखंड विकास पदाधिकारी अदिति गुप्ता से मिला। उन्होंने हाता मुसाबनी मुख्य सड़क पर सुरदा केंद्रीय विद्यालय गेट, पुराना सूरदा, और सूरदा बाजार में...
मुसाबनी। कांग्रेस पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल ने कांग्रेस के मजदूर नेता शमशेर खान के नेतृत्व में प्रखंड विकास पदाधिकारी अदिति गुप्ता से गुरुवार को उनके कार्यालय में मुलाकात किया। इस अवसर पर कांग्रेस जनों के द्वारा उन्हें ज्ञापन सौंपा गया। इस ज्ञापन में मांग की गई है कि हाता मुसाबनी मुख्य सड़क पर सुरदा केंद्रीय विद्यालय गेट के समीप, पुराना सूरदा, सूरदा बाजार एवं सूरदा राजीव चौक पर स्पीड ब्रेकर लगाया जाए। यह घनी आबादी वाला क्षेत्र है और यहां आए दिन सड़क दुर्घटना हो रही है। स्पीड ब्रेकर नहीं होने के कारण फोर व्हीलर एवं टू व्हीलर काफी तेज गति से चलती है, जिसके कारण हर समय सड़क दुर्घटना होने का अंदेशा आम लोगों को बना रहता है, और कई बार यहां गंभीर सड़क दुर्घटना हो चुकी है। जिसमें कई लोगों की जान भी जा चुकी है। इसलिए यहां स्पीड ब्रेकर जल्द से जल्द लगाया जाए। इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अदिति गुप्ता ने कांग्रेस नेताओं को आश्वासन दिया कि इस मामले में यथासंभव कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर मुख्य रूप से कांग्रेस के शमशेर खान, मोहम्मद मुस्तकीम, सनी मुर्मू, अजय पांडे, वीर लामा, केशव लामाज़ विष्णु प्रसाद, विजय लामा आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।