Hindi Newsझारखंड न्यूज़घाटशिलाCommunity Committee Established to Maintain Cleanliness at Swargchhida Chhath Ghat

तालाब को गंदा न करने को लेकर फरमान जारी

धालभूमगढ़ के स्वर्गछिड़ा छठ घाट को साफ रखने के लिए ग्रामीणों ने एक कमेटी बनाई है। सूचना पट पर अपील की गई है कि तालाब में कोई गंदगी न डाली जाए। इसके साथ ही, स्वच्छ जल के महत्व को समझाने के लिए जागरूकता...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाFri, 22 Nov 2024 02:21 AM
share Share

धालभूमगढ़। धालभूमगढ़ स्वर्गछिड़ा छठ घाट को साफ बनाए रखने के लिए ग्रामीणों द्वारा एक कमेटी बनाकर छठ घाट के ऊपर एक सूचना पट लगा दी गई है। इसमें ग्रामीणों से अनुरोध किया गया है तालाब में फूल-पत्ते, प्लास्टिक से बने किसी भी प्रकार के पदार्थ को न डालें तथा मानव जीवन की क्रिया कर्म को करने के बाद त्याग किए गए कपड़े को तथा बड़े-बड़े मूर्ति विसर्जन के बाद स्ट्रक्चर को निकाल कर यहां से ले जाएं, तालाब में किसी प्रकार की गंदगी नहीं होनी चाहिए। ग्रामीणों से तालाब की साफ-सफाई के लिए अपील की गई है तथा जागरूकता के लिए लोगों को स्वच्छ जल का महत्व बताया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें