बालीदुमा आंगनबाड़ी केंद्र में मना बाल दिवस
चाकुलिया के बालीदुमा आंगनबाड़ी केंद्र में बाल दिवस समारोह मनाया गया। सेविका रानू महतो और सहायिका चाईना महतो ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम में बच्चों के लिए खेलकूद, नृत्य और चित्रकला की...
चाकुलिया। विक्रमशिला एवं यूनिसेफ के संयुक्त तत्वावधान में चाकुलिया के बालीदुमा आंगनबाड़ी केंद्र में गुरुवार को सेविका रानू महतो एवं सहायिका चाईना महतो की अध्यक्षता में बाल दिवस समारोह बच्चों एवं अभिभावकों के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में बच्चों का स्वागत आरती उतार कर किया किया गया। कार्यक्रम के दौरान आंगनबाड़ी सेविका रानू महतो ने सभी अभिवावकों से बाल दिवस एवं इससे जुड़े महत्व के विषय में विचार साझा किया। इसके पश्चात बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार की खेलकूद प्रतियोगिता, नृत्य, चित्रकला का कार्यक्रम आयोजित हुआ। अभिभावकों द्वारा बच्चों को बाल दिवस से जुड़ा ग्रीटिंग्स कार्ड प्रदान कर बाल दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का समापन विक्रमशिला के कार्यकर्ता पिंटू दास, सुमन गोस्वामी एवं प्रशांत महतो द्वारा सभी अभिभावकों को धन्यवाद दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।