Hindi Newsझारखंड न्यूज़घाटशिलाChildren s Day Celebrated at Chakulia Anganwadi Center with Parents and Activities

चाकुलिया: बालीदुमा आंगनबाड़ी केंद्र में बाल दिवस मनाया गया

चाकुलिया के बालीदुमा आंगनबाड़ी केंद्र में बाल दिवस समारोह मनाया गया। सेविका रानू महतो ने अभिभावकों से बच्चों की देखभाल और प्यार से व्यवहार करने पर विचार साझा किए। कार्यक्रम में खेलकूद, नृत्य और...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाThu, 14 Nov 2024 05:04 PM
share Share

चाकुलिया: विक्रमशिला एवं यूनिसेफ के संयुक्त तत्वावधान में चाकुलिया के बालीदुमा आंगनबाड़ी केंद्र में गुरुवार को सेविका रानू महतो एवं सहायिका चाईना महतो की अध्यक्षता में बाल दिवस समारोह बच्चों एवं अभिभावकों के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में बच्चों का स्वागत आरती उतार कर किया किया गया। कार्यक्रम के दौरान आंगनबाड़ी सेविका रानू महतो ने सभी अभिवावकों से बाल दिवस एवं इससे जुड़े महत्व के विषय में विचार साझा किया। उन्होंने अभिभावकों से बच्चों को प्रतिदिन केंद्र भेजने, बच्चों के साथ सदैव प्यार से व्यवहार करने तथा अभिभावकों को बच्चों के साथ कीमती समय बिताने से जुड़े विषयों पर अपने विचार एवं सुझाव साझा किये।इसके पश्चात बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार की खेलकूद प्रतियोगिता,नृत्य,चित्रकला का कार्यक्रम आयोजित हुआ। अभिभावकों द्वारा बच्चों को बाल दिवस से जुड़ा ग्रीटिंग्स कार्ड प्रदान कर बाल दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का समापन विक्रमशिला के कार्यकर्ता पिंटू दास, सुमन गोस्वामी एवं प्रशांत महतो द्वारा सभी अभिभावकों को धन्यवाद दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें