Hindi Newsझारखंड न्यूज़घाटशिलाChhath Festival Preparations in Musabani Safety and Cleanliness Measures in Place

छठ पर्व की तैयारी का अधिकारियों ने लिया जाएगा कमेटी को दिए कई सुझाव

मुसाबनी में छठ पर्व 7 और 8 नवंबर को मनाया जाएगा। कमेटी ने तालाब छठ घाट पर तैयारी शुरू कर दी है। अंचल अधिकारी और थाना प्रभारी ने तैयारी का जायजा लिया। साफ-सफाई, साज-सज्जा, और सुरक्षा उपायों पर ध्यान...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाSat, 2 Nov 2024 05:13 PM
share Share

मुसाबनी। श्रद्धा का पवित्र पर्व छठ 7 एवं 8 नवंबर को मनाया जाएगा। इसको लेकर प्रखंड के एकमात्र मुसाबनी कंपनी तालाब छठ घाट पर कमेटी द्वारा पर्व को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए तैयारी की जा रही है। तैयारी का जायजा लेने के लिए अंचल अधिकारी ऋषिकेश मरांडी एवं थाना प्रभारी मोहम्मद आमिर हमजा ने छठ कमेटी के महासचिव सरदार राजू सिंह एवं संरक्षक गणेश प्रसाद के साथ घाट पर चल रही तैयारी का जायजा लिया। इस अवसर पर अधिकारियों को कमेटी द्वारा बताया गया कि साफ सफाई का काम अंतिम चरण में है, इसके साथ ही साथ साज सज्जा एवं लाइट का काम भी जल्द ही प्रारंभ कर दिया जाएगा। छठ व्रतियों के लिए सुरक्षा के दृष्टिकोण से तालाब के भीतर एक सीमित दूरी पर बांस की बेरीकेटिंग की जाएगी ताकि छठवर्ती उसके आगे गहरे पानी में न जाएम इसके साथ ही उनके कपड़ा बदलने के लिए चेंजिंग रूम बनाया जाएगा। कमेटी द्वारा वॉलिंटियर्स की तैनाती की जाएगी। साथ ही अतिथियों के बैठने की व्यवस्था की जा रही है। इस अवसर पर छठ कमेटी द्वारा अधिकारियों से आग्रह किया गया की सुरक्षा व्यवस्था 7 एवं 8 नवंबर की संध्या व प्रातः के समय सुदृढ़ रखी जाए, इस समय घाट पर श्रद्धालुओं की काफी भीड़ होती है। वहीं अधिकारियों द्वारा छठ कमेटी को सुझाव दिया गया की छठ व्रतियों के आने जाने के रास्ते पर भीड़ न लगे यह व्यवस्था करें, प्रसाद बांटने में सतर्कता बरतें, भगदड़ जैसा माहौल न बने, इसके लिए वॉलिंटियर्स की तनाती करें। साथ ही उनके द्वारा कहा गया कि छठ घाट के कुछ दूरी पर पार्किंग की व्यवस्था की जाए, ताकि कंपनी तालाब गेट के आसपास भीड़ न लगे। इसके अलावा लाइट की व्यवस्था सही ढंग से की जाए, ताकि हर तरफ रोशनी की व्यवस्था रहे। इस अवसर पर मुसाबनी कंपनी तालाब छठ घाट कमेटी के सरदार राजू सिंह, गणेश प्रसाद, नसीम बख्श आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें