Hindi Newsझारखंड न्यूज़घाटशिलाChakulia Solar Water Supply Scheme Turns Into White Elephant Due to Poor Execution

चाकुलिया: बीरभांगा में सफेद हाथी साबित हो रही है जलापूर्ति योजना

चाकुलिया के बीरभांगा गांव में जल जीवन मिशन के अंतर्गत सोलर आधारित जलापूर्ति योजना को लेकर गंभीर समस्याएं सामने आई हैं। लगभग 10 लाख की लागत से बनी योजना में नल नहीं चल रहे, जिससे 40 परिवारों को पेयजल...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाThu, 21 Nov 2024 05:39 PM
share Share

चाकुलिया: चाकुलिया प्रखंड के श्यामसुंदरपुर पंचायत अंतर्गत बीरभांगा गांव में जल जीवन मिशन योजना के तहत पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा निर्मित सोलर आधारित ग्रामीण जलापूर्ति योजना सफेद हाथी साबित हो रही है। संवेदक द्वारा योजना के निर्माण में भारी गड़बड़ियां की गई हैं। इसके कारण इस योजना से घर-घर में जलापूर्ति नहीं हो रही है। जानकारी के मुताबिक लगभग 10 लाख की लागत से निर्मित इस जलापूर्ति योजना के तहत गांव के 40 परिवारों को पेयजल उपलब्ध कराने के लिए घर-घर में नल लगाए गए थे। परंतु लगाए गए नलों से पानी नहीं निकलता है। जल मीनार के पास के कुछ घरों में ही सिर्फ पानी जाता है। दुर्गा पद मुर्मू और ग्रामीणों के मुताबिक करीब चार माह पूर्व यह योजना पूरी की गई है। 8000 लीटर पानी की क्षमता वाली जल मीनार बनी है। परंतु जल मीनार में पानी नहीं चढ़ता है। लगाए गए घटिया स्तर के पाइप भी फटने लगे हैं। इस गांव में चापाकल नहीं है। ग्रामीणों के मुताबिक गांव में करीब 8 साल पूर्व राज्य सभा सांसद की निधि से स्थापित समर सेबल और टंकी पेयजल का एकमात्र सहारा है।गांव के 40 परिवार इसी पुरानी योजना से पेयजल प्राप्त करते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें