मनोहर लाल उच्च विद्यालय में खेलकूद में बच्चों ने दिखाया दम
चाकुलिया के मनोहर लाल प्लस टू उच्च विद्यालय में खेल महोत्सव का आयोजन किया गया। कक्षा 1 से 5 के विद्यार्थियों ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में भाग लिया, जैसे तीन पैर रेस, रस्सी कूद, और बिस्कुट रेस।...

चाकुलिया। चाकुलिया के मनोहर लाल प्लस टू उच्च विद्यालय में गुरूवार को शिक्षा विभाग के निर्देश पर कक्षा 1 से 5 वीं तक के विद्यार्थियों के बीच खेल महोत्सव के अवसर पर विभिन्न प्रकार की खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने तीन पैर रेस, रस्सी कूद, मेढक रेस, बोरा दौड़, गोली चम्मच रेस, बिस्कुट रेस, बेलून रेस, 30 मीटर रेस समेत अन्य प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर भाग लिया। प्रतियोगिता के अंत में विजयी प्रतिभागियों को उपहार देकर पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुभाष चन्द्र महतो, बहादुर हांसदा, सनातन टुडू, सरस्वती टुडू, गौतम मंडल, सुराई हांसदा, मनसा राम महतो, सायंती पालित, नेहा खलको, अमित दत्त समेत अन्य शिक्षक उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।