चाकुलिया: ग्रामीण एसपी ने थाना में पंचायत जन प्रतिनिधियों और ग्रामीणों के साथ की बैठक
चाकुलिया थाना परिसर में ग्रामीण एसपी ऋषव गर्ग ने बैठक की। उन्होंने जोड़िशा गांव में बकरी चोरी के दौरान दो युवकों की हत्या की घटना पर चर्चा की। उन्होंने ग्रामीणों से कानून को अपने हाथ में न लेने और...
चाकुलिया: चाकुलिया थाना परिसर में सोमवार को ग्रामीण एसपी ऋषव गर्ग ने पंचायत के जन प्रतिनिधियों और ग्रामीणों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने कहा कि विगत दिनों थाना क्षेत्र के जोड़िशा गांव में बकरी चोरी करने आए दो युवकों को पकड़कर ग्रामीणों की भीड़ उनके साथ मारपीट की। इससे दोनों की मौत हो गई है। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना अपराध है। गांव और शहर में दोबारा ऐसी घटना ना हो। इसको लेकर सभी सजग रहें और गांव गांव में प्रचार प्रसार कर लोगों को जागरूक करें। ताकि लोग किसी भी परिस्थिति में कानून को अपने हाथ में नहीं लें। कहीं भी किसी प्रकार की जानकारी मिले तो इसकी सूचना स्थानीय थाना को दें। ताकि समय रहते पुलिस प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जा सकें। उन्होंने कहा कि पुलिस हमेशा ग्रामीणों के सहयोग के लिए तत्पर है। पंचायत के जन प्रतिनिधि अपने क्षेत्र में प्रचार प्रसार कर लोगों को जागरूक करें और क्षेत्र में अपराध नियंत्रण के लिए स्थानीय प्रशासन का सहयोग करें। मौके पर घाटशिला के एसडीपीओ अजित कुजूर,मुसाबनी के डीएसपी संदीप भगत, सीओ नवीन पुरती, इंस्पेक्टर मनोज गुप्ता,थाना प्रभारी संतोष कुमार, रविन्द्र नाथ मिश्रा, शंभूनाथ मल्लिक,शतदल महतो, विशाल बारिक, मुखिया मोहन सोरेन,पंसस बुबाई दास, रसीद खान,परमानंद सिंह,गंगा नारायण दास,मो साजिद, रामाकांत शुक्ला,मो अफजल, बुलबुल मंडल,अरविंद सिंह, देवाशीष दास,अंशु मिश्रा,समीर बेरा,तपु कर समेत अन्य उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।