चाकुलिया: खुले में मुर्गा का पंख और मांस का बेकार अवशेष फेंकने पर लगेगा जुर्माना
चाकुलिया नगर पंचायत के प्रशासक चंदन कुमार के निर्देश पर मुर्गा मांस के विक्रेताओं की बैठक हुई। नगर प्रबंधक अनंत कुमार खालखो ने विक्रेताओं को खुले में मांस और पंख फेंकने पर जुर्माना लगाने की चेतावनी...
चाकुलिया: चाकुलिया नगर पंचायत के प्रशासक चंदन कुमार के निर्देश पर मंगलवार को नगर पंचायत कार्यालय में नगर प्रबंधक अनंत कुमार खालखो की अध्यक्षता में मुर्गा के मांस के विक्रेताओं के साथ बैठक आयोजित की गई। इसमें नगर पंचायत क्षेत्र के मुर्गा मांस के विक्रेता शामिल हुए। इन विक्रेताओं को नगर प्रबंधक ने कुछ विशेष दिशा निर्देश दिया। विक्रेताओं को चेतावनी दी गई कि मुर्गा के पंख और मांस के बेकार अवशेष को खुले में नहीं फेकें। मुर्गा दुकान में प्लास्टिक या शीशा लगा कर ही मुर्गा का मीट को बेचा जाए। चेतावनी दी गई की खुले में मीट मुर्गा का अपशिष्ट फेंकने पर 1000 रूपया जुर्माना वसूला जाएगा। बैठक में उपस्थित सभी दुकानदारों ने नगर पंचायत क्षेत्र को साफ सफाई रखने में सहमति जतायी। मौके पर नगर प्रबंधक प्रभात मिंज, कम्यूनिटी ऑर्गेनाइजर रेणुका महतो, राजा अली, मोहम्मद इमरान,मोहम्मद अंजीर,भटू मुंडा, मोहम्मद विकी शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।