चाकुलिया: रोजगार सेवकों के पंचायत बार स्थानांतरण को लेकर आमरण अनशन पर बैठे प्रमुख
चाकुलिया के प्रमुख भुवनेश्वर करुणामय ने रोजगार सेवकों के पंचायत वार स्थानांतरण की मांग को लेकर आमरण अनशन शुरू किया है। उन्होंने कहा कि पिछले महीनों में इस बारे में आश्वासन दिए गए थे, लेकिन कोई...
चाकुलिया: रोजगार सेवकों के पंचायत वार स्थानांतरण की मांग को लेकर चाकुलिया प्रखंड के प्रमुख भुवनेश्वर करुणामय ने गुरुवार से प्रखंड सह अंचल कार्यालय के मुख्य द्वार के पास आमरण अनशन शुरू किया है। अनशन स्थल पर उन्होंने कहा कि विगत दिनों पंचायत समिति सदस्यों की मासिक समीक्षा बैठक में रोजगार सेवकों का पंचायत बार स्थानांतरण करने की बात कही गई थी। इसके लिए पत्र भी निकाल गया। परंतु स्थानांतरण नहीं हुआ। हर बार आश्वासन ही दिया गया। इस मांग को लेकर इससे पहले भी आमरण अनशन पर बैठना पड़ा था। एसडीएम द्वारा सिर्फ आश्वासन दिया गया था। इस दिशा में कोई पहल नहीं की गई। प्रखंड प्रशासन रोजगार सेवकों की बात पर ही चलता है। इस मौके पर उप प्रमुख कविता साव के प्रतिनिधि टुलू साव ,पंसस विश्वजीत दास कौशिक महतो, राम चंद्र बेसरा, बिक्रम मांडी, बबलू मुर्मू, राजेश्वर सरदार, विमल मांडी, सावना मांडी, मनोरंजन महतो, प्रकाश गोप, अक्षय नायक, जगदीश गोप समेत अन्य उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।