स्वामी विवेकानंद कॉलेज विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
सोमवार को स्वामी विवेकानंद कॉलेज आफ एजुकेशन सालबनी में बाल दिवस का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज के अध्यक्ष डॉक्टर सुब्रतो विश्वास और प्राचार्या डॉक्टर शुभ्रा पालित ने दीप जलाकर की।...
सोमवार को स्वामी विवेकानंद कॉलेज आफ एजुकेशन सालबनी के सभागार में बाल दिवस का आयोजन विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ संपन्न हुआ l कार्यक्रम का श्री गणेश महाविद्यालय के अध्यक्ष डॉक्टर सुब्रतो विश्वास, प्राचार्या डॉक्टर शुभ्रा पालित एवं वरिष्ठ शिक्षकों ने संयुक्त रूप से स्वामी विवेकानंद एवं पंडित जवाहरलाल नेहरू के तस्वीर के सम्मुख दीप जलाकर एवं एवं पुष्प अर्पित कर किया l तत्पश्चात प्राचार्य डॉक्टर शुभ्रा पालित के द्वारा समस्त विद्यार्थियों शिक्षकों को हार्दिक शुभकामनाएं व्यक्त करते हुए विचार प्रस्तुति के तहत उन्हें जीवन में आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया गया l प्राचार्या डॉक्टर शुभ्रा पालित द्वारा एक लघु चलचित्र प्रस्तुत कर बाल दिवस की महता पर पर प्रकाश डाला गया और यह दर्शाने का प्रयास किया गया है कि बालक कितने चंचल और सृजनशील होते हैं एवं यह दर्शाया गया कि हम कितने भी बड़े हो जाएं पर हमारी मन में बचपना रहती है। इसके उपरांत शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के बीच विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । जिसमें मुख्य रूप से बिंदी लगाओ ,म्यूजिकल चेयर, डांस विथ स्टूडेंट ,बैलेंस रेस, इत्यादि का आयोजन किया गया l महाविद्यालय के अध्यक्ष डॉक्टर सुब्रतो विश्वास ने अपने मंतव्य में विद्यालय के प्रशिक्षकों को हार्दिक शुभकामनाएं व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और कहा कि हमारे महाविद्यालय के प्रशिक्षक जितने क्रियाशील सृजनशील एवं संस्कारी हैं अन्य महाविद्यालय में बहुत कम देखने को मिलता है l मैं आज इस महाविद्यालय का अध्यक्ष होने पर गर्व महसूस कर रहा हूं, क्योंकि इस तरह का आयोजन शिक्षकों के द्वारा आयोजित किया गया है l
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।