18 जनवरी को मनाई जाएगी महाप्रभु जगन्नाथ की प्राण प्रतिष्ठा की 13वीं वर्षगांठ
मुसाबनी में श्री श्री जगन्नाथ सेवा ट्रस्ट भवन में एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें महाप्रभु जगन्नाथ के प्राण प्रतिष्ठा की 13वीं वर्षगांठ 18 जनवरी को मनाने का निर्णय लिया गया। उड़ीसा से सांस्कृतिक...
मुसाबनी। श्री श्री जगन्नाथ सेवा ट्रस्ट भवन में सोमवार को सुशांत मन्ना की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में महाप्रभु जगन्नाथ के प्राण प्रतिष्ठा की 13 वीं वर्षगांठ 18 जनवरी को मनाने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। इसके साथ ही यह निर्णय हुआ की वर्षगांठ पर उड़ीसा से आने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम व भजन संध्या इस वर्ष ट्रस्ट भवन परिसर में आयोजित किया जाएगा। उड़ीसा से आने वाले कारीगर उसी दिन आएंगे और मंदिर के गुंबद में लगने वाली सामग्री एवं सभी बातों पर चर्चा की जाएगी। इस वर्ष वर्षगांठ समारोह में होने वाले सभी खर्चों को सदस्यों से सहयोग राशि लेकर किया जाएगा। वर्षगांठ पर आयोजित होने वाली पूजा पंडित अशोक देवता, पंडित मुरारी मोहन मिश्रा तथा पंडित प्रभाकर देवता के द्वारा संपन्न कराई जाएगी। इसके साथ ही यह भी निर्णय हुआ कि इस अवसर पर भक्तों के बीच अन्नभोग का वितरण किया जाएगा। इस अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ जी सी सतपति, ट्रस्ट महिला समिति की अध्यक्ष प्रतिभा साव, वासुदेव गिरी, चंद्र मोहन प्रजापति, सुभाष चंद्र दास, शुभम दास, बन बिहार पटनायक, तपन पांडा, गौतम साहू, अरविंद प्रसाद यादव, भरत अग्रवाल, विवेकानंद दास, आरती दास, ममता पटनायक, गायत्री दास, कल्पना ब्रह्मा, शिखा कर, सपना आचार्य, कल्पना मोहंती उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।