Hindi NewsJharkhand NewsGhatsila NewsCancer Clinic Inaugurated in Baharagoda to Raise Awareness

बहरागोड़ा में खुला कैंसर आउटरीच क्लिनिक

बहरागोड़ा में कैंसर क्लिनिक का उद्घाटन हुआ, जो मेहरबाई टाटा मेमोरियल अस्पताल द्वारा आउटरीच क्लिनिक के रूप में स्थापित किया गया है। इसका उद्देश्य ग्रामीणों को कैंसर के प्रति जागरूक करना और प्रारंभिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाTue, 8 April 2025 03:03 AM
share Share
Follow Us on
बहरागोड़ा में खुला कैंसर आउटरीच क्लिनिक

बहरागोड़ा, संवाददाता। शहर में सोमवार को कैंसर क्लिनिक का शुभारंभ हुआ। यह क्लिनिक जयप्रकाश नारायण सामुदायिक भवन परिसर के भाभा आरोग्य भवन में खुला है। इसे मेहरबाई टाटा मेमोरियल अस्पताल जमशेदपुर की ओर से आउटरीच क्लिनिक के रूप में खोला गया है, जिसका संचालन इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी बहरागोड़ा शाखा के सहयोग से किया जाएगा। क्लिनिक का उद्घाटन पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त अनन्य मित्तल ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा, रेडक्रॉस की बहरागोड़ा शाखा की सचिव डॉ. बिनी षाड़ंगी के प्रयास सराहनीय है। टाटा मेहरबाई कैंसर अस्पताल द्वारा इस सुदूरवर्ती क्षेत्र में आउटरीच क्लीनिक की शुरुआत एक अनुकरणीय पहल है। इससे ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को कैंसर के प्रति जागरूक करने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि इस पहल का उद्देश्य है कि ग्रामीण क्षेत्रों के लोग भी प्रारंभिक चरण में ही इस गंभीर रोग की पहचान कर सकें और समय रहते इलाज कराएं। उन्होंने बताया कि डॉ. तमोजित चौधरी और डॉ. स्नेहा झा इस क्लिनिक में हर महीने सेवाएं देंगीं।

डॉक्टर बिनी षड़ंगी ने कहा कि बहरागोड़ा जैसे सुदूर क्षेत्र के लोगों की सुविधा के लिए आउटरीच क्लिनिक खुलवाने की पहल की गई थी। उन्होंने उपायुक्त से परिसर को और सुसज्जित करने तथा आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने का अनुरोध किया। इसके पहले पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. दिनेश कुमार षाड़ंगी ने अतिथियों को पट्टा पहनाकर तथा पौधा प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन बहरागोड़ा महाविद्यालय के शिक्षक धनंजय सिंह ने किया।

पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. दिनेश कुमार षाड़ंगी, पूर्व विधायक कुणाल षाडंगी, एमटीएमएच के मुख्य प्रशासक बीपी सिंह, प्रशासक अमिताभ चटर्जी, डॉ. अनूप कुमार उपाध्याय, डॉक्टर श्रद्धा षाड़ंगी, डॉ चंदन सिंह, असित कुमार मिश्रा, धनंजय सिंह, निर्मल दुबे, चंडी चरण साहू, रंजीत बाला इस अवसर पर उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें