Hindi NewsJharkhand NewsGhatsila NewsCAG Team Inspects Central Government Schemes in Musabani Block

कैग की पांच सदस्यीय टीम ने प्रखंड में चल रही योजनाओं का किया निरीक्षण

भारत सरकार की लेखा परीक्षा संस्था कैग की टीम ने मुसाबनी प्रखंड में केंद्र सरकार की योजनाओं का निरीक्षण किया। टीम ने मनरेगा योजनाओं का अवलोकन किया और 4 पंचायतों में 12 योजनाओं का निरीक्षण किया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाSat, 30 Nov 2024 01:36 AM
share Share
Follow Us on

भारत सरकार की सर्वोच्च लेखा परीक्षा संस्था कंट्रोलर एंड ऑडिट जनरल ऑफ़ इंडिया (कैग) की पांच सदस्यीय टीम ने मुसाबनी प्रखंड के अंतर्गत चल रही केंद्र सरकार की योजनाओं का निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान टीम ने अपने प्रारम्भिक निरीक्षण में मनरेगा के तहत संचालित योजनाओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण के लिए प्रखंड के 4 पंचायत को चुना गया है। जिसमें गोहला, पारुलिया, कुईलीसूता, माटीगोड़ा पंचायत शामिल हैं। निरीक्षण के क्रम में पहले दिन कुल 12 योजनाओं का देखा गया। स्थल निरीक्षण से पूर्व प्रखंड सभागार में कैग के अधिकारियों ने प्रखंड के विभागीय अभियंताओं, संबंधित पंचायत के पंचायत सचिवों के साथ बैठक कर योजनाओं से संबंधित अभिलेखों की जांच भी किया। योजनाओं के निरीक्षण का कार्य टीम कितने दिनों तक करेगी, इस संदर्भ में टीम में आये अधिकारियों ने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया। सम्भवतः पंचायती राज विभाग के तहत 15 वें वित्त योजनाओं का भी निरीक्षण टीम कर सकती है। टीम के साथ मुसाबनी प्रखंड के बीपीओ एवं विभागीय जेई भी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें