Hindi Newsझारखंड न्यूज़घाटशिलाBus Accident in Potka One Woman Dead 25-30 Injured During Pilgrimage

विधायक संजीव सरदार गोला पहुंचे, घायलों से मिलकर सांत्वना दी

पोटका थाना क्षेत्र के शंकरदा पंचायत के काशीडीह गाँव से लुगुबुरु पूजा के लिए जा रही बस शनिवार को पलट गई। इस दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई और 25 से 30 यात्री घायल हो गए। विधायक संजीव सरदार ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाMon, 18 Nov 2024 02:11 AM
share Share

पोटका थाना क्षेत्र के शंकरदा पंचायत अंतर्गत काशीडीह समेत अन्य गाँव से पारसनाथ के लुगुबुरु पूजा अर्चना करने गए श्रद्धालुओं की बस शनिवार को गोला मुरी मुख्य पथ पर रामहारु रेलवे क्रॉसिंग के समीप पलट जाने से एक महिला की मौत हो गई थी जबकि घटना में 25 से 30 की संख्या में यात्री घायल हो गए थे। घायलों का इलाज गोला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं सदर अस्पताल रामगढ़ में चल रहा है। इसकी सूचना मिलते ही पोटका के विधायक संजीव सरदार रविवार को गोला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं रामगढ़ सदर अस्पताल पहुंचे एवं घायल यात्रियों एवं परिजनों से मिलकर सभी के स्वास्थ्य की जानकारी ली। उन्होंने चिकित्सको एवं प्रशासनिक अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया ताकि किसी मरीज को परेशानी नहीं हो। विधायक ने कहा कि लुगुबुरु गए यात्रियों से भरी बस पलट जाने की घटना अत्यंत दुखद है घटना में सोनाली टुडू की मौत घटनास्थल पर ही बस में दब जाने के कारण हो गई है जिसका शव गोला थाना में है शव को उसके पैतृक गांव ले जाने की व्यवस्था की जा रही है। साथ ही 10 मरीजों का इलाज गोला सीएचसी में चल रहा है गंभीर रूप से घायल मरीजो का इलाज सदर अस्पताल रामगढ़ में चल रहा है प्रशासन एवं अस्पताल के अधिकारियों से बातचीत कर सभी मरीजो को अच्छा इलाज हेतु निर्देश दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें