विधायक संजीव सरदार गोला पहुंचे, घायलों से मिलकर सांत्वना दी
पोटका थाना क्षेत्र के शंकरदा पंचायत के काशीडीह गाँव से लुगुबुरु पूजा के लिए जा रही बस शनिवार को पलट गई। इस दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई और 25 से 30 यात्री घायल हो गए। विधायक संजीव सरदार ने...
पोटका थाना क्षेत्र के शंकरदा पंचायत अंतर्गत काशीडीह समेत अन्य गाँव से पारसनाथ के लुगुबुरु पूजा अर्चना करने गए श्रद्धालुओं की बस शनिवार को गोला मुरी मुख्य पथ पर रामहारु रेलवे क्रॉसिंग के समीप पलट जाने से एक महिला की मौत हो गई थी जबकि घटना में 25 से 30 की संख्या में यात्री घायल हो गए थे। घायलों का इलाज गोला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं सदर अस्पताल रामगढ़ में चल रहा है। इसकी सूचना मिलते ही पोटका के विधायक संजीव सरदार रविवार को गोला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं रामगढ़ सदर अस्पताल पहुंचे एवं घायल यात्रियों एवं परिजनों से मिलकर सभी के स्वास्थ्य की जानकारी ली। उन्होंने चिकित्सको एवं प्रशासनिक अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया ताकि किसी मरीज को परेशानी नहीं हो। विधायक ने कहा कि लुगुबुरु गए यात्रियों से भरी बस पलट जाने की घटना अत्यंत दुखद है घटना में सोनाली टुडू की मौत घटनास्थल पर ही बस में दब जाने के कारण हो गई है जिसका शव गोला थाना में है शव को उसके पैतृक गांव ले जाने की व्यवस्था की जा रही है। साथ ही 10 मरीजों का इलाज गोला सीएचसी में चल रहा है गंभीर रूप से घायल मरीजो का इलाज सदर अस्पताल रामगढ़ में चल रहा है प्रशासन एवं अस्पताल के अधिकारियों से बातचीत कर सभी मरीजो को अच्छा इलाज हेतु निर्देश दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।