Hindi Newsझारखंड न्यूज़घाटशिलाBridge Collapse Disrupts School Access for Students in Chakulia

चाकुलिया: ग्रामीण और शिक्षकों ने बच्चों को नाला पार कराया

चाकुलिया के लोधाशोली पंचायत में ढिंगी नाला पर बने कल्वर्ट के ध्वस्त होने से नीमडीहा के विद्यार्थियों को सिंदूरगौरी प्राथमिक विद्यालय पहुंचने में कठिनाई हुई। 18 बच्चे खेतों की मेड़ से नाला पार कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाThu, 19 Sep 2024 11:16 AM
share Share

चाकुलिया: चाकुलिया प्रखंड की लोधाशोली पंचायत के सिंदूरगौरी और नीमडीहा गांव के बीच ढिंगी नाला पर बने कल्वर्ट के गुरुवार की सुबह ध्वस्त हो जाने के कारण नीमडीहा के विद्यार्थियों को सिंदूरगौरी प्राथमिक विद्यालय आने में परेशानियां उठानी पड़ी। ‌ कल्वर्ट के ध्वस्त होने के बाद नीमडीहा गांव के 18 बच्चे खेतों की मेड़ के रास्ते नाला को पार कर किसी तरह विद्यालय आए। वहीं विद्यालय में छुट्टी होने के बाद इन बच्चों को विद्यालय के शिक्षक रघुनाथ मुर्मू और ग्रामीणों ने गोद में उठाकर नाला पार कराया। क्योंकि नाला में पानी का बहाव तेज था। शिक्षक राधानाथ मुर्मू और ग्रामीणों ने बताया कि कल्वर्ट के ध्वस्त हो जाने से नीमडीहा गांव के बच्चों को विद्यालय आने में भारी परेशानी होगी। क्योंकि रास्ते पर बना कल्वर्ट नाला में पानी के तेज बहाव से ध्वस्त हो गया है। वहीं नाला में पानी का बहाव तेज है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख