Hindi Newsझारखंड न्यूज़घाटशिलाBlood Donation Camp on Constitution Day at Ghatshila College

रक्तदान को लेकर चलाया जागरूकता अभियान

घाटशिला महाविद्यालय में 26 नवंबर को संविधान दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। प्राचार्य डॉ आर के चौधरी ने सभी से रक्तदान करने की अपील की है। एनसीसी और एनएसएस के कैडेट्स द्वारा जागरूकता फैलाने...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाSun, 24 Nov 2024 02:34 AM
share Share

घाटशिला। घाटशिला महाविद्यालय में संविधान दिवस पर 26 नवंबर को वृहद स्तर पर रक्तदान शिविर लगाया जाएगा। इसमें रक्तदान करने तथा सफल रक्तदान शिविर के आयोजन में सहयोग के लिए प्राचार्य डॉ आर के चौधरी ने सभी छात्र-छात्राओं, शिक्षकों, कर्मचारियों, पूर्व छात्र-छात्राओं एवं आम नागरिकों से अपील किया है कि वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में रक्तदान मुहिम का हिस्सा बन महादान का भागी बनें। रक्तदान के लिए जागरूकता फैलाने और प्रेरित करने के लिए कॉलेज में एनसीसी और एनएसएस के कैडेट्स एवं वॉलिंटियर्स के द्वारा पोस्टर्स और बैनर बनाकर प्रचारित किया गया। एक रैली निकालकर कक्षाओं, परिसर में और सड़क पे प्रचारित-प्रसारित किया। प्राचार्य डॉ चौधरी ने बताया कि भीबीडीए के सहयोग से रक्तदान शिविर लगाया जा रहा है। रक्त संग्रह करने के लिए जमशेदपुर ब्लड बैंक की टीम आएगी। इसके संयोजन का दायित्व प्रो. इंदल पासवान को दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें