Hindi Newsझारखंड न्यूज़घाटशिलाBJP Workers Demand Local Candidate in Dhalbhumgarh Assembly Elections

भाजपा की बैठक में सही उम्मीदवार को प्रत्याशी बनाने का किया गया आलाकमान से आग्रह

धालभूमगढ़ में भाजपा के कार्यकर्ताओं ने उम्मीदवार चयन को लेकर बैठक की। कार्यकर्ताओं ने बाहरी प्रत्याशियों के खिलाफ आवाज उठाई और स्थानीय कार्यकर्ताओं को प्राथमिकता देने की मांग की। भारत चंद्र भगत ने कहा...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाThu, 17 Oct 2024 02:13 AM
share Share

धालभूमगढ़ भारतीय जनता पार्टी के भरत चंद्र भगत के द्वारा आगामी विधानसभा में पार्टी स्तर से ही उम्मीदवार की घोषणा को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ एक विचार विमर्श हेतु बैठक पूर्व मंडल अध्यक्ष विमल कुमार कालिंदी के नेतृत्व में की गई। इसमें कार्यकर्ताओं के द्वारा बाहरी प्रत्याशी को थोपने की परंपरा का विरोध किया गया तथा बरसों से पार्टी के सुख-दुख में झंडा उठाने वालों के बीच सही उम्मीदवार घोषित करने की मांग की गई। इससे कार्यकर्ताओं के सम्मान में वृद्धि होगी, कार्यकर्ता सम्मान यात्रा के संयोजक भारत चंद्र भगत ने कहा बरसों से जुड़े कार्यकर्ताओं में से ही टिकट मिले ,जो पार्टी के कार्यकर्ताओं का सम्मान करता हो, पार्टी की परंपराओं का अनुपालन करता हो, पार्टी ऐसे उम्मीदवार को ही घोषित करें अन्यथा सम्मान के लिए कार्यकर्ता अपना निर्णय स्वयं लेने के लिए स्वतंत्र होंगे । सम्मान यात्रा के लिए 11 सदस्यों की मंडल कोर कमेटी घटित हुई है, कोर कमेटी कार्यकर्ता सम्मान यात्रा कार्यक्रम बुथ स्तर तक चलने की बात कही गई है एवं आवश्यकता पड़े तो कार्यकर्ता अपना उम्मीदवार भी घोषित करेंगे । बैठक में प्रदेश नेतृत्व कार्यकर्ताओं के सम्मान के अनुरूप प्रत्याशी घोषित करें तो उसका समर्थन होगा अन्यथा कार्यकर्ता अपनी उम्मीदवार घोषित कर चुनाव भी लड़ सकते हैं बैठक में बुद्धेश्वर मार्डि, रामदेव हेंब्रम ,सुरेश महाली, पोलटु सरदार, विजय साहू, आदि के साथ अन्य भाजपाई भी उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें