Hindi NewsJharkhand NewsGhatsila NewsBJP Leader Distributes National Flags to Students and Passersby in Baharagora

देवी शंकर दत्ता ने छात्रों को बांटे तिरंगा

बहारागोड़ा के नेताजी सुभाष शिशु उद्यान परिसर में भाजपा नेता देवी शंकर दत्ता ने छात्रों और राहगीरों को राष्ट्रीय ध्वज वितरित किए। हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत 15 अगस्त से पूर्व विभिन्न चौक-चौराहों पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाWed, 14 Aug 2024 05:32 PM
share Share
Follow Us on

बहारागोड़ा के नेताजी सुभाष शिशु उद्यान परिसर में भाजपा नेता देवी शंकर दत्ता उर्फ काबू दत्ता ने छात्रों सहित राहगीरों के बीच देश की आन, बान, शान हमारे राष्ट्रीय ध्वज को वितरित किया। उन्होंने कहा कि भाजपा की ओर से चलाए जा रहे हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत 15 अगस्त के पूर्व बुधवार को विभिन्न चौक-चौराहे पर पांच हजार तिरंगे का वितरण किया गया। उन्होंने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव पर हर घर में तिरंगा लगाना है। देश के नौजवानों के हाथों में झंडा फहराना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर लोग उत्साह के साथ हर घर तिरंगा अभियान में जुड़ रहे हैं। इस मौके पर रविंद्र नाथ दास, मिंटू पाल, संतोष बेरा, दिलीप माइति समेत कई लोग उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें