मीरा मुंडा ने किया गांवों का दौरा,मतदाताओं से मांगा समर्थन
भाजपा प्रत्याशी मीरा मुंडा ने बुधवार को पोटका विधानसभा के डुमरिया मंडल के गांवों का दौरा किया। उन्होंने भगवान बिरसा मुंडा और वीर शहीद जयराम टुडू की प्रतिमाओं पर पुष्पांजलि अर्पित की। मीरा ने 13 नवंबर...
पोटका। भाजपा प्रत्याशी मीरा मुंडा ने बुधवार को पोटका विधानसभा अंतर्गत सुदूरवर्ती डुमरिया मंडल के की गांवों का दौरा कर मतदाताओं से समर्थन मांगा। इस दौरान उन्होंने पहले डुमरिया चौक पर भगवान बिरसा मुंडा और वीर शहीद जयराम टुडू, मनमथो बास्के की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर जनसंपर्क अभियान शुरु की। जनसंपर्क के क्रम छामड़ाघुटू,बाघाशोल,तिरिलडीह,बुआटाड़,बाकुलचंदा,बांकीशोल,खैरबनी,बोमरो,बादलगोड़ा,रांगामाटिया सहित अन्य गांवों में ग्रामीणों से मिली और कमल फूल छाप पर समर्थन मांगा। मीरा मुंडा ने जनता जनार्दन से 13 नवम्बर को भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील भी की। उन्होंने कहा सभी लोगों का समर्थन मिल रहा है और यही मेरी सबसे बड़ी पूंजी है। विपक्ष के प्रत्याशी मुझ पर बाहरी होने का आरोप लगा रहे,यह उनके हताशा का परिचय है। मैं झारखंड की बेटी हूं। मेरे पति अर्जुन मुंडा झारखंड वासियों के हित में लगातार जनसेवा कर रहे हैं। मैं पोटका में आवास लेकर निवास कर रही हूं। पोटका वासियों का सेवा करना ही अब उधेश्य है। इसके लिए मैं जगह जगह कार्यालय भी खोलुंगी। इस अवसर पर पूर्व मंडल अध्यक्ष बेहुला नायक, पूर्व ग्रामीण जिला उपाध्यक्ष हिमांशु मिश्रा, सांसद प्रतिनिधि बसंत मदीना सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।