ओवरटेक के क्रम में दो बाइक में टक्कर, एक घायल
चाकुलिया नगर पंचायत के पुराना बाजार में धर्मशाला रोड पर दो बाइक की टक्कर में 56 वर्षीय मिहीर महतो घायल हो गए। घटना की सूचना 108 एंबुलेंस को दी गई, जिसने उन्हें सीएचसी में भर्ती कराया। मिहीर महतो अपनी...
चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र के पुराना बाजार में धर्मशाला रोड पर शुक्रवार की दोपहर दो बाइक की टक्कर में भालुकबिंदा गांव निवासी मिहीर महतो 56 घायल हो गया। सड़क दुर्घटना की सूचना ग्रामीणों ने 108 एंबुलेंस को दी। सूचना पाकर एंबुलेंस घटना स्थल पहुंची और घायल व्यक्ति को उपचार के लिए सीएचसी पहुंचाया। यहां चिकित्सकों ने घायल का इलाज किया। जानकारी के अनुसार मिहीर महतो अपनी बाइक से स्टेशन से धर्मशाला रोड होकर घर जा रहा था। इसी क्रम में पिछे से एक अन्य बाइक ओवरटेक कर सड़क के मोड़ पर घुम गयी। इससे सड़क दुर्घटना हुई और इस दुर्घटना में मिहीर महतो घायल हो गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।