Hindi NewsJharkhand NewsGhatsila NewsBike Accident Near Bhanga Pul Injures Two Youths from Howrah West Bengal

ड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो युवक घायल

चाकुलिया- बेंद मुख्य सड़क पर भांगापुल के पास बाइक दुर्घटनाग्रस्त हुई। हावड़ा के लिलुआ निवासी सौभिक सरदार (23) और कार्तिक पांजा (25) घायल हो गए। दोनों युवक माटियाबांधी पंचायत के घाघरा घूमने जा रहे थे,...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाFri, 27 Dec 2024 04:25 PM
share Share
Follow Us on

चाकुलिया- बेंद मुख्य सड़क पर भांगापुल के पास बाइक के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के हावड़ा के लिलुआ निवासी सौभिक सरदार (23) और कार्तिक पांजा (25) घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक लिलुआ निवासी सौभिक सरदार, कार्तिक पांजा, विश्वजीत कर्मकार और प्रमोद कुमार दो अलग अलग बाइक से चाकुलिया प्रखंड की माटियाबांधी पंचायत के घाघरा घूमने जा रहे थे। इसी दौरान भांगापुल के पास एक व्यक्ति लकड़ी लेकर सड़क पार कर रहा था। बाइक लकड़ी से टकरा कर और अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। इससे बाइक पर सवार दोनों युवक घायल हो गए। किसी काम से आ रहे चाकुलिया नगर पंचायत निवासी मेहुल शर्मा और प्रथम शर्मा ने दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया। यहां डॉ नरेश बास्के ने दोनों घायल युवकों का प्राथमिक उपचार किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें