भारत आदिवासी पार्टी ने चलाया जनसंपर्क अभियान
भारत आदिवासी पार्टी ने जुगसलाई विस में मदनाबेड़ा, लोवाबासा पंचायत में प्रत्याशी कार्तिक मुखी के समर्थन में जनसंपर्क अभियान चलाया। कार्तिक ने क्षेत्र में विकास की कमी और आश्वासनों की विफलता का उल्लेख...
भारत आदिवासी पार्टी की ओर से जुगसलाई विस के अंतर्गत मदनाबेड़ा, लोवाबासा पंचायत में प्रत्याशी कार्तिक मुखी के समर्थन में जनसंपर्क अभियान चलाया गया। कार्तिक मुखी ने कहा कि क्षेत्र में विकास के नाम पर आश्वासन देकर वोट लिया जाता रहा है, परंतु जमीनी स्तर पर में कुछ काम दिखाई नहीं देता है। क्षेत्र की स्थिति बदहाल है। बाप का जिला अध्यक्ष मदन मोहन सोरेन ने कहा कि हमारा सपना है कि ग्राम सभा के माध्यम से लोगों को आत्मनिर्भर बनाने, आत्मसम्मान के साथ जीने, 5वीं अनुसूची कानून, समता फैसला, वन अधिकार कानून, स्थानीय नीति लागू करने, आदिवासी भाषा संस्कृति,लोक कला, वाद्य यंत्र, आदि का संरक्षण हो हम कानून बनाकर इसकी विकास लिए योजना बनाएंगे। इस अवसर पर मदन मोहन सोरेन, कार्तिक मुखी,सुंदर सिंह, दीनबन्धु सिंह, रोनित धीवर, दामू प्रमाणिक आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।