Hindi NewsJharkhand NewsGhatsila NewsBeautification of Mukteshwar Dham Temple in Harina Approved by Potka MLA Sanjeev Sardar

विधायक संजीव सरदार के पहले पर हरिणा मंदिर का होगा सौंदर्यीकरण

पोटका के विधायक संजीव सरदार के पहल पर हरिणा में मुक्तेश्वरधाम मंदिर का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। उन्होंने जिला उपायुक्त और झारखंड सरकार के संबंधित विभाग को अनुशंसा भेजी है। मंदिर के सौंदर्यीकरण के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाSat, 18 Jan 2025 08:27 PM
share Share
Follow Us on

पोटका के विधायक संजीव सरदार के पहल पर हरिणा स्थित मुक्तेश्वरधाम मंदिर का सौंदर्यीकरण कार्य किया जाएगा। विधायक ने इस संबंध में जिला के उपायुक्त और झारखंड सरकार के पर्यटन,कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग को अनुशंसा किया है। विधायक के अनुशंसा के आलोक में उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम द्वारा सरकार के पर्यटन,कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के सचिव को पत्र प्रेषित किया गया है। पत्र में कहा गया है कि झारखंड सरकार द्वारा हरिणा के मुक्तेश्वर धाम शिव मंदिर क्षेत्र को पर्यटन की श्रेणी सी स्थल के रूप में दर्जा दिया गया है। इसलिए इस पौराणिक स्थल का सौंदर्यीकरण की जरूरत है। सौंदर्यीकरण के तहत स्ट्रीट लाइट, भक्तों के बैठने हेतु बेंच, मंदिर का विकास सहित विभिन्न योजनाएं धरातल पर उतरेगी। इसके लिए ग्रामीण विकास विभाग द्वारा 98.19 लाख रुपए का प्राक्कलन का तकनीकी स्वीकृति भी तैयार किया गया। अंचल अधिकारी पोटका द्वारा भूमि भी उपलब्ध कराया गया है, अतः प्राक्कलन के प्रस्ताव को स्वीकृति देते हुए राशि आवंटित किया जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें