Hindi NewsJharkhand NewsGhatsila NewsBaharagora College Annual Sports Event Concludes with 158 Participants and Awards Ceremony

बहरागोड़ा महाविद्यालय में खेलकूद के विजेता पुरस्कृत

बहरागोड़ा महाविद्यालय की दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता मटिहाना स्थित बीएड कॉलेज परिसर में संपन्न हुई। विधायक समीर महंती ने पुरस्कार वितरण समारोह में हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में 158...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाThu, 20 Feb 2025 04:48 AM
share Share
Follow Us on
बहरागोड़ा महाविद्यालय में खेलकूद के विजेता पुरस्कृत

बहरागोड़ा। बहरागोड़ा महाविद्यालय की दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन बुधवार को मटिहाना स्थित बीएड कॉलेज परिसर में हुआ। पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक समीर महंती शामिल हुए। कॉलेज परिवार की ओर से अंग वस्त्र एवं मोमेंटो देकर स्वागत किया गया। दौड़, लॉन्ग जंप, हाई जंप, बैडमिंटन, जैवलिन थ्रो, शॉट पुट आदि समेत 11 प्रतियोगिता में कुल 158 प्रतिभागियों में भाग लिया। इसमें सफल 33 विद्यार्थी को प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर पुरस्कृत किया गया। प्रभारी प्राचार्य डॉ. बीके बड़ा ने स्वागत भाषण दिया। मौके पर असित मिश्रा, निर्मल दुबे, गोपन परिहारी, सुब्रत पानी, अरुण बारीक, खेल इंचार्ज डॉ. पीके चंचल, प्रो. बीरबल हेंब्रम, डॉ. टीके मंडल, डॉ. जितेंद्र कुमार, हर्षित टोपनो, डॉ. डी राजन, विजेता तिरु, डॉ. डीके चौधरी, एस समीर कश्यप, समरेंद्र रंजन सिंह, डॉ. बीबीआर महतो, गोपाल दास, डॉ. बीबी नायक आदि समेत महाविद्यालय के सभी विद्यार्थी उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें