Hindi NewsJharkhand NewsGhatsila NewsAwareness Camp Against Mob Lynching Organized by Village Leaders in Potka

कोवाली थाना में माब लिचिंग के विरुद्ध जागरूकता शिविर आयोजित 

पोटका में रविवार को माब लिचिंग के खिलाफ मुखिया और ग्राम प्रधानों का जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। थाना प्रभारी धनंजय पासवान ने जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे अपने क्षेत्र में माब लिचिंग को...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाSun, 23 Feb 2025 04:21 PM
share Share
Follow Us on
कोवाली थाना में माब लिचिंग के विरुद्ध जागरूकता शिविर आयोजित 

पोटका। प्रखंड के कोवाली थाना परिसर में रविवार को माब लिचिंग के विरुद्ध मुखिया व ग्राम प्रधानों का जागरूकता शिविर का आयोजन किया। इस अवसर पर थाना प्रभारी धनंजय पासवान ने कहा कि आप जनप्रतिनिधि से आग्रह हैं कि अपने अपने क्षेत्र में सचेत होकर माब लिचिंग की घटना को बढ़ावा नहीं दे। यह अत्यंत घृणित कार्य है। माब लिचिंग के विरुद्ध भारत न्याय संहिता (बीएनएस) में आरोप प्रमाणित होने पर मृत्युदंड का प्रावधान रखा गया है। उन्होंने कहा कि बकरी चोरी,गाय चोरी,बच्चा चोरी के अफवाह पर ध्यान नहीं दे। इस संबंध में अफवाह भी नहीं फैलाएं। इस प्रकार की घटना होने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंचेंगी। थाना प्रभारी ने कहा ऐसी घटना की सूचना थाना के मोबाइल नंबर 9430774639,6206648709 या 100,व112 नंबर पर तुरंत सूचना दें। उन्होंने भीड़ द्वारा किसी के साथ मारपीट नहीं करने का सलाह दिया। मारपीट व हत्या कर कानून हाथ में लेने का अपराध नहीं करें,यह संदेश दें। उन्होंने कहा कि थाना क्षेत्र के सभी पंचायतों में ऐसा जागरूकता कार्यक्रम किया जाएगा। इस अवसर पर मुखिया दुखनीमाई सरदार, मुखिया सिमती सरदार,उप मुखिया शाहिद परवेज व श्याम चरण मार्डी, ग्राम प्रधान शशधर प्रधान,ललीत प्रधान, बिहारी महाकुड़, जयसिंह सरदार,सुसेन सरदार,आईठू हांसदा, मुंशी सरदार, मनोज सरदार, यदुनाथ सरदार,माझो हांसदा,शामूराम टुडू,बंकेश सरदार,शालूक सरदार,बीरबल भूमिज सहित अन्य उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें