चाकुलिया: गूंज महोत्सव सह नेताजी सुभाष मेला के लिए हुए ऑडिशन में 22 कलाकारों ने लिया भाग
चाकुलिया डाक बंगला परिसर में 23 से 31 जनवरी तक आयोजित होने वाले गूंज महोत्सव के लिए रविवार को ऑडिशन आयोजित किए गए। इसमें डांस के लिटिल चैंप्स और सारेगामापा म्यूजिक मुकाबले के लिए 22 कलाकारों ने भाग...
चाकुलिया: चाकुलिया डाक बंगला परिसर में आगामी 23 जनवरी से 31 जनवरी तक आयोजित होने वाले गूंज महोत्सव सह नेताजी सुभाष मेला कार्यक्रम के लिए डांस के लिटिल चैंप्स और सारेगामापा म्यूजिक मुकाबला के लिए रविवार को पुराना बाजार के अग्रसेन भवन में ऑडिशन संपन्न हुआ। ऑडिशन में कुल 22 कलाकारों ने भाग लिया। डांस के लिटिल चैंप्स के लिए सानवी घोष, कृति साव, रुमा नाथ,पार्वती नाथ, आकांक्षा सिंह, प्रत्याशा साव, सौमिलि आचार्य, पार्वती राय, देबलिना बेरा, मोउ दास, वृष्टि बेरा, श्रीतिलता महतो, नियति राज, आसवी चावला, और सारेगामापा म्यूजिक मुकाबला में नम्रता कुमारी, संजय महतो, निलिमा बेरा, फैयाज़ अंसारी, विवेक कुमार, मो अनवर और श्रीचरण दास ने ऑडिशन में भाग लिया। मौके पर डांस के लिटिल चैंप्स में जज के रूप में तरुण नाथ और सारेगामापा में जज के रूप में तनुजा मंडल थीं। ऑडिशन के चयनित कलाकार नेताजी सुभाष मेला के मंच पर अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। ऑडिशन के अवसर पर कमेटी के अध्यक्ष गौतम दास, युवा कमेटी के अध्यक्ष विशाल बारीक, सचिव राजू कर्मकार, प्रणव बेरा, प्रियगोपाल मंडल,विक्रम बारीक, गंगा नारायण दास, झंटु भोल, बंटी कटारी आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।