शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
कोवाली पुलिस ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के आरोपी पारसनाथ गोप को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पीड़िता ने फेसबुक पर पारस से प्यार किया, लेकिन शादी से इनकार करने पर पुलिस में शिकायत की। थाना...
शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के आरोपी को कोवाली पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस संबंध में कोवाली थाना क्षेत्र की पीड़िता को सरायकेला खरसावां जिला के नीमडीह थाना अंतर्गत चंगरीडीह गांव निवासी पारसनाथ गोप से फेसबुक पर प्यार हुआ। प्यार परवान चढ़ा तो प्रेमी पारस ने युवती को शादी का प्रलोभन दिया और शारीरिक संबंध बनाए। फिर पारस पीड़ित युवती से शादी करने से इनकार कर दिया। तब युवती मजबूर होकर कोवाली थाना पहुंची और पारसनाथ गोप के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई। शिकायत करते ही थाना प्रभारी धनंजय पासवान ने थाना कांड संख्या -01/25 दर्ज करते हुए आरोपी पारसनाथ गोप को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।