Hindi NewsJharkhand NewsGhatsila NewsAnnual Sports Day Celebrated at Kendriya Vidyalaya Surda with Various Competitions

खेलकूद में विद्यार्थियों ने दिखाया दमखम

केंद्रीय विद्यालय सुरदा में वार्षिक खेलकूद का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत मशाल जलाकर की गई। छात्रों ने विभिन्न दौड़ प्रतियोगिताओं में भाग लिया। शिक्षकों के लिए भी दौड़ आयोजित हुई। प्राचार्य मायसा...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाThu, 20 Feb 2025 04:51 AM
share Share
Follow Us on
खेलकूद में विद्यार्थियों ने दिखाया दमखम

मुसाबनी, संवाददाता। केंद्रीय विद्यालय सुरदा में वार्षिक खेलकूद का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मशाल जलाकर तथा इंटर हाउस कैप्टेंस के नेतृत्व में मार्चपास्ट निकालकर किया गया। इस अवसर पर द्वितीयक विभाग के अंतर्गत सदनवार प्रतिस्पर्द्धाओं जिसमें 100 मीटर, 200 मीटर और 400 मीटर दौड़ तथा रिले रेस में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। प्राथमिक विभाग के छात्रों ने 30 मीटर बोरा रेस, 50 मीटर शू-रेस, 50 मीटर स्किपिंग व 30 मीटर मेंढक दौड़ में भाग लेकर खेलकूद को मनोरंजक और रोचक बनाया। शिक्षकों में पुरुष वर्ग के लिए 4 समूहों में 100 मी. दौड़ जबकि महिला वर्ग के लिए 100 मी. द्रुत चाल का दो समूहों में आयोजन हुआ। विद्यालय के प्राचार्य मायसा मार्डी ने इस मौके पर वार्षिक खेलकूद दिवस के महत्त्व पर प्रकाश डालते हुए खेल को खेल भावना से खेलने का संदेश दिया। कार्यक्रम के अंत में सभी विजेताओं को पदक और प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। मंच संचालन शिक्षिका पूनम श्रीवास्तव और शिक्षक बाबू लाल ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक बी एन पात्र, मधुरिमा मजूमदार, जीरेन टूटी, शांता मीना, अर्जुन माझी, बिजय सिंह पूर्ति, सूरज गुप्ता, नीतू देवी, गीता यादव और स्वयंसेवी विद्यार्थियों की सक्रिय भूमिका रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें