Hindi NewsJharkhand NewsGhatsila NewsAnnual Police Station Inspection in Potka SSP Kishore Kaushal Emphasizes Crime Control and Cyber Awareness

एसएसपी ने किया पोटका व कोवाली थाना का वार्षिक निरीक्षण 

पोटका के वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल ने पोटका और कोवाली थाना का वार्षिक निरीक्षण किया। उन्होंने थाना प्रभारी से दैनंदिनी रजिस्टर, लंबित मामलों और साइबर क्राइम के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए आवश्यक...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाWed, 11 Dec 2024 05:57 PM
share Share
Follow Us on

पोटका । जिले के वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल ने बुधवार को पोटका और कोवाली थाना का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पोटका थाना प्रभारी रवि होनहागा और कोवाली थाना प्रभारी धनंजय पासवान से थाना के दैनंदिनी रजिस्टर, विभिन्न दस्तावेज,सिरिस्ता व लंबित कांड के बारे में पूछताछ किया। एसएसपी ने मालखाना का अपडेट रेकॉर्ड, कुर्की, वारंट पर भी जानकारी लिया। उन्होंने दोनों थाना प्रभारी को क्षेत्र में अपराध नियंत्रण करने, शांतिपूर्ण विधि व्यवस्था संधारण हेतु आवश्यक निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि थाना का वार्षिक निरीक्षण रुटीन वर्क है। लंबित मामलों का जल्द निष्पादित करने एवं लंबित चल रहे वारंटियों को शीघ्र गिरफ्तारी का निर्देश दिया गया है। साईबर क्राईम के बढ़ रही घटनाओं के लिए उन्होंने लोगों से जागरूक रहने की अपील किया। एसएसपी ने कहा कि किसी भी सज्जन के साथ साईबर ठगी की घटना हो तो आप तुरंत थाना को सूचित करें ताकि खाता को फ्रिज कराते हुए आरोपी के विरुद्ध शीघ्र कार्रवाई शुरू किया जा सके। उन्होंने थाना प्रभारियों को निर्देश दिया कि हाट बाजारों में साईबर क्राईम से बचाव हेतु जन जागरुकता अभियान चलाएं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें