Hindi NewsJharkhand NewsGhatsila NewsAbua Housing Scheme Targets 1373 Houses for 2024-25 in Musabani

अबुआ आवास योजना के आवेदनों की जांच को दिया गया अंतिम रूप, स्वीकृति के लिए भेजा जाएगा जिला

मुसाबनी में वर्ष 2024-25 के लिए अबुआ आवास योजना के तहत 1373 आवासों का लक्ष्य रखा गया है। 1186 आवेदनों को स्वीकृत किया गया है। योजना के तहत लाभुकों को चार किस्तों में 2 लाख रुपये की राशि दी जाती है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाThu, 12 Dec 2024 04:36 PM
share Share
Follow Us on

मुसाबनी। वर्ष 2024- 25 के लिए अबुआ आवास योजना के लिए प्रखंड को 1373 आवास का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसमें से 1186 आवेदन स्वीकृत हो चुके हैं। गुरुवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी अदिति गुप्ता की देखरेख में योजना योजना कोऑर्डिनेटर प्रेमलता एवं चंदन टुडू द्वारा अबुआ आवास के आवेदनों की इंट्री कंप्यूटर में की गई थी, उनकी अंतिम जांच की गई। इसके बाद इन्हें जिला भेजा जाएगा। इस बारे में जानकारी देते हुए बीडीओ अदिति गुप्ता ने बताया कि अबुआ आवास का कार्य तेजी से किया जा रहा है। इस समय 86.38 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त किया जा चुका है। वहीं उन्होंने बताया कि अबूआ आवास के लिए 2 लाख की राशि चार किस्तों में लाभुक के खाते में सीधी भेजी जाती है, साथ ही मनरेगा योजना से लाभुक को 95 मेंडेज भी दिया जाता है। उन्होंने बताया कि 2023- 2024 की चल रही अबुआ आवास योजना के तहत 553 लाभुक के खाते में पहले क़िस्त की राशि भेजी जा चुकी है। 508 लाभुक के खाते में दूसरी किस्त जा चुकी है, और जिन लाभुकों ने लिंटर तक काम पूर्ण कर लिया है ऐसे 66 लागू के खाते में तीसरी किस्त भेजी गई है। उन्होंने बताया कि पहली किस्त में 30 हज़ार, दूसरी किस्त में 50 हज़ार, तीसरी किस्त में 1 लाख एवं चौथी क़िस्त में 20 हज़ार रुपये भेजा जाता है। साथ ही काम पूर्ण होने पर मनरेगा योजना का 95 मेंडेज लगभग 22 हज़ार रुपया भी लाभुक को प्राप्त होता है। उन्होंने सभी अबुआ आवास के लाभुकों से अपील किया कि वह जल्द से जल्द अपने कार्य को पूर्ण कर बची हुई राशि प्राप्त करें एवं अपने परिवार के साथ गृह प्रवेश करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें