धालभूमगढ़ के व्यक्ति की कोरोना से कटक में मौत
कोकपाड़ा के कोरोना पॉजिटिव मरीज की कटक में मौत हो गयी। मृतक कोकपाड़ा हाईस्कूल के सामने रहता था। मृतक का भाई भी संक्रमित है और वह होम आइसोलेशन में...
धालभूमगढ़। संवाददाता
कोकपाड़ा के कोरोना पॉजिटिव मरीज की कटक में मौत हो गयी। मृतक कोकपाड़ा हाईस्कूल के सामने रहता था। मृतक का भाई भी संक्रमित है और वह होम आइसोलेशन में है। मृतक के भाई ने बताया कि 11 मई को रैपिड जांच करवाने सीएचसी गये थे। बड़े भाई की जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी और उसका पॉजिटिव आया। बड़े भाई को कुछ दिनों पूर्व से बुखार आ रहा था। चिकित्सक को दिखाने के बाद भी बुखार यथावत था। 12 मई को इलाज के लिए साईं नर्सिंग होम बारीपादा में भर्ती कराया गया। उसी दिन बड़े भाई का सिटी स्कैन कराया गया, जिसमें कोरोना की पुष्टि हुई। 17 मई से तबीयत ज्यादा बिगड़ने लगी थी। बाद में कटक के एक नर्सिंग होम से बारीपादा ले जाया गया। 18 मई को साईं अस्पताल से रिलीज करा कटक के एक नर्सिंग होम में ले जाया गया, जहां मौत हो गयी। मृतक का अंतिम संस्कार कटक में ही कर दिया गया। अब तक कोकपाड़ा में दो संक्रमितों की मौत हो चुकी है। यहां कुल 40 पॉजिटिव है, जो होम आइसोलेशन में है। इस संबंध में बीडीओ शालिनी खलखो ने कहा कि धालभूमगढ़-कोकपाड़ा के एक कोरोना संक्रमित की मौत कटक में होने की जानकारी सर्विलांस टीम ने दी है। परिवार के सभी सदस्यों की जांच की जायेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।