ई पास के बैगेर घूम रहे तीन लोगों पर मामला दर्ज
लॉक डाउन की गाइड लाइन का उल्लंघन करने बिना ईपास एवं मास्क के घूमने वालों पर पुलिस एवं प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की । इस अभियान में प्रतिनियुक्त...
धालभूमगढ़। संवाददाता
लॉक डाउन की गाइड लाइन का उल्लंघन करने बिना ईपास एवं मास्क के घूमने वालों पर पुलिस एवं प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की । इस अभियान में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी डॉक्टर ज्योतिंद्र नारायण, थाना प्रभारी संतन कुमार तिवारी एवं एएसआई जयप्रकाश यादव शामिल थे। इस दौरान बिना ईपास के तीन बाइक सवारों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया। इस बारे में डॉ ज्योतिंद्र नारायण के बयान पर धालभूमगढ़ थाना में कांड संख्या 19/21 भादवि 269, 270/181, आपदा प्रबंधन कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस बारे में रंजीत मुंडा रघुनाथडीह, देव रंजन पातर फुलझड़ी (मुसाबनी) एवं राम मुर्मू नेकडशोली (गुड़ा बांदा) को गिरफ्तार कर थाने लाया गया तथा मामला दर्ज किया गया है। टीम ने चाकुलिया रोड, हाईवे अंडरपास, स्टेशन रोड, नरसिंहगढ़ बाजार, सोनाखुन सप्ताहिक हाट में भी जांच अभियान चलाया। पुलिस एवं प्रशासन की कड़ाई से थोड़ी ही देर में अनावश्यक रूप से घूमने वाले बाइक सवार नदारद हो गए तथा बाजार एवं सड़क पर सन्नाटा पसर गया ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।