जांच पड़ताल के बाद कागजी प्रक्रिया पूरा कर काला मां बस के कॉन्टैक्टर को बडशोल पुलिस ने भेजा जेल
बहरागोड़ा के पानीसोल गांव के पास बडशोल पुलिस ने 8 किलो गांजा बरामद किया। इस घटना में बस के कॉन्टैक्टर जयंत कुमार दास को न्यायिक हिरासत में भेजा गया। बस को जब्त कर लिया गया, जबकि चालक और हेल्पर को जांच...
बहरागोड़ा।बडशोल थाना अंतर्गत पानीसोल गांव के पास जंगल के रास्ते विगत शुक्रवार को 8 किलो गांजा काला मां बस से बडशोल पुलिस ने बरामद किया था। जिसमें शनिवार को घटना की जांच पड़ताल कर कागजी प्रक्रिया के बाद बस के कॉन्टैक्टर पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर निवासी जयंत कुमार दास को न्यायिक हिरासत में संबंधित धारा लगाकर जेल भेजा गया। वहीं बडशोल थाना में बस को जब्त कर लिया गया है तथा बस के चालक बरूण महतो और हेल्पर धारणी महतो को जांच के दौरान कोई सुराग नहीं मिलने पर छोड़ दिया गया। बस के चालक बरूण ने पुलिस के समक्ष बताया कि में कल ही ड्यूटी में आया था और कल ही यह घटना हो गया। बस लेकर जब मैने जगन्नाथपुर चौक पहुंचा तब कॉन्टैक्टर ने बस को बाईं और पानीसोल के रास्ते ले जाने के लिए जिद करने लगा। में उनकी बात सुनकर बस को उसी रास्ते में ले जा रहा था की कुछ ही दूर जाने के बाद पुलिस पहुंच गई और बस में रखे एक बैग से गांजा बरामद किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।