Hindi NewsJharkhand NewsGhatsila News72nd Akhyan Mela Celebrated in Chakulia with Various Competitions

चाकुलिया: भातकुंडा में 72 वां आख्यान मेला आयोजित

चाकुलिया के भातकुंडा में 72 वां आख्यान मेला आयोजित हुआ, जिसमें ग्रामीणों की भीड़ उमड़ी। प्रतियोगिताओं में हंडी फोड़, लंबी दौड़, म्यूजिकल चेयर और क्विज शामिल थे। गणित दौड़ में मानवेन्द्र महतो ने प्रथम...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाWed, 15 Jan 2025 06:10 PM
share Share
Follow Us on

चाकुलिया: चाकुलिया के भातकुंडा में 72 वां आख्यान मेला बुधवार को आयोजित हुआ। आयोजित मेला में ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस मौके पर हंडी फोड़, लंबी दौड़, गोली चम्मच, सुई धागा, गणित दौड़, म्यूजिकल चेयर , क्विज प्रतियोगिता और विभिन्न प्रकार की खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं।‌ गणित दौड़ में प्रथम मानवेन्द्र महतो (खरबंदा) ,द्वितीय मनिंद्र महतो (खरबंदा) , तृतीय देवाशीष महतो( सांढ़पुरा) और क्विज प्रतियोगिता में प्रथम मनिंद्र महतो,द्वितीय रोहित महतो और तृतीय मानस मर्दीना रहे। विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। मौके पर मेला कमेटी के संरक्षक उपेंद्र नायक , दिलीप कुमार महतो ,अध्यक्ष प्रद्युत नायक,नीलकंठ नायक, प्रभाश नायक, निमाई नायक , संजीत नायक,गोपाल महतो,कार्तिक टुडू, नवीन कुमार महतो ,तपन नायक,मनोरंजन नायक, मनोज नायक , दीपक नायक, ऋषि नायक, डोमन नायक , राजू नायक आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें