Hindi NewsJharkhand NewsGhatsila News62nd Foundation Day Celebration at Kendriya Vidyalaya Surda with Cultural Programs

रंगारंग कार्यक्रम के साथ केवि सुरदा में स्थापना दिवस मना

केन्द्रीय विद्यालय सुरदा में 62वां स्थापना दिवस मनाया गया। प्राचार्य मायसा मार्डी ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विद्यार्थियों ने नृत्य, गायन और विभिन्न प्रादेशिक वेशभूषाओं का प्रदर्शन किया। शिक्षकों...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाSat, 14 Dec 2024 06:22 PM
share Share
Follow Us on

केन्द्रीय विद्यालय सुरदा में शनिवार को 62वां स्थापना दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि विद्यालय के प्राचार्य मायसा मार्डी ने दीप प्रज्वलन कर किया। कार्यक्रम के शुभारंभ में केन्द्रीय विद्यालय शपथ ली गई और केन्द्रीय विद्यालय गीत 'भारत का स्वर्णिम गौरव' प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की खूब छटा बिखरी, जिसमें विद्यार्थियों ने नृत्य एवं गायन की शानदार प्रस्तुतियाँ दी, साथ ही विविधतायुक्त भारत की प्रादेशिक वेशभूषाओं का प्रदर्शन किया गया। शिक्षकों में विज्ञान शिक्षिका जीरेन टूटी ने केन्द्रीय विद्यालय की सफल यात्रा पर प्रकाश डाला। सामाजिक विज्ञान शिक्षक विजय सिंह पुरती ने बांसुरी वादन के माध्यम से समां बांधा, पीजीटी गणित बी एन पात्र ने हारमोनियम वादन के साथ-साथ शानदार गुरु वंदना प्रस्तुत की, प्राथमिक शिक्षक सतवंत भारद्वाज ने माता-पिता की महिमा में सुंदर गीत प्रस्तुत किया,अंग्रेजी शिक्षिका पूनम श्रीवास्तव ने केन्द्रीय विद्यालय की समृद्ध ऐतिहासिक विरासत को श्रोताओं के समक्ष रखा। संगीत शिक्षक प्रदीप पाल ने विभिन्न रागों का मिश्रण करते हुए शास्त्रीय संगीत पेश किया। अन्त में विद्यालय के प्राचार्य एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मायसा मार्डी ने केन्द्रीय विद्यालय के उद्देश्य, महत्त्व की विद्यार्थियों को जानकारी दी, एवं अपने वांछित लक्ष्य को प्राप्त करने का मंत्र बताया। कार्यक्रम में सी सी ए की सत्र पर्यन्त गतिविधियों में विजेता रहे विद्यार्थियों को पुरुस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में शिक्षक शिक्षिकाओं में श्वेता सेठी, बाबू लाल, अनिमा नंदा, अर्जुन माझी, मधुरिमा मजूमदर, प्रतिज्ञा श्रीवास्तव, चैताली मईती, नीतू देवी, सुमन यादव, तुहीन घोष ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मौके पर उत्तम महतो, आभा तिरु, सूरज गुप्ता, विभास कुमार, शांता मीना, चैताली मैती, महुआ सोरेन एवं अन्य शिक्षक मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें