Hindi Newsझारखंड न्यूज़घाटशिला39 corona infected in Potka fear of spread due to non-containment zone

पोटका में 39 कोरोना संक्रमित, कंटेनमेंट जोन नहीं बनने से फैलाव की आशंका

प्रखंड क्षेत्र में कोरोना संक्रमित मामले में लगातार बढ़ोत्तरी हो रहा है। विभागीय सूत्रों अनुसार यहां चौबीस घंटे मे 39 पाजीटिव केस मिले। बड़ी आबादी...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाMon, 3 May 2021 10:11 PM
share Share

पोटका। संवाददाता

प्रखंड क्षेत्र में कोरोना संक्रमित मामले में लगातार बढ़ोत्तरी हो रहा है। विभागीय सूत्रों अनुसार यहां चौबीस घंटे मे 39 पाजीटिव केस मिले। बड़ी आबादी वाले हल्दीपोखर में सर्वाधिक आठ पॉजिटिव केस पाये गये। इसके साथ प्रखंड क्षेत्र के गांवों मेंं भी कोरोना का केस मिला। सोमवार को कोरोना के एक साथ 39 केस सामने आने से क्षेत्र मेंं हड़कंप मच गया। प्रशासन लगातार क्षेत्र भ्रमण कर लोगों को मास्क का प्रयोग एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील कर रहा है,लेकिन लोगों में इसका असर नहीं है। कोरोना पाजीटिव मामले पोटका, हाता, हल्दीपोखर, नुआग्राम, डाटोबेड़ा, नरवा, मारचागोड़ा के अलावा  प्रखंड से सटे राजनगर प्रखंड के सोनारडीह, छोटा सिजुलता, हेंसल, उरूगुटू से शामिल है. सोमवार को प्रशासन के द्वारा सभी केस का ट्रेसिंग किया गया। कोरोना केस सामने आने के बाद स्थानीय प्रशासन को प्रभावित क्षेत्र को कंटेटमेंट जोन घोषित कर आइशोलेट करने की जरुरत है ताकि संक्रमण के चेन को रोका जा सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें