Hindi Newsझारखंड न्यूज़घाटशिला12- Sapath taken to save water on World Water Day

12- विश्व जल दिवस पर पानी को बचाने के लिए लिया गया सपथ

खबर:- 0 घाटशिला कॉलेज में सेमिनार तो धालभूमगढ़ में आयोजित हुआ सम्मेलन घाटशिला। हिटी विश्व जल दिवस पर सोमवार को घाटशिला अनुमंडल के विभिन्न प्रखंडो...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाTue, 23 March 2021 04:00 AM
share Share

घाटशिला। हिटी

घाटशिला अनुमंडल के विभिन्न प्रखंडों में सोमवार को सरकारी, गैर सरकारी, सामाजिक व शैक्षणिक संस्थाओं में जल दिवस मनाया गया। इस उपलक्ष्य में सेमिनार हुआ। इस दौरान जलसंचय पर चर्चा की गई। सेमिनार में उपस्थित लोगों को बताया कि जल का अपव्यय न करें, आज दिन प्रतिदिन जल का अपव्यय बढता जा रहा है। पहले लोग नदी तालाबों में नहाने जाते थे, जिससे वह पानी बहकर उसी में चला जाता है और जल का व्यय कम होता था। लेकिन आज जल का इतना अपव्यय होता है कि शौचालयों में प्रति व्यक्ति प्रतिदिन कम से कम 50 लीटर पानी उपयोग करता है। यदि इस तरह जल का अपव्यय होता है तो आगे आने वाली पीढी को बेहद जलसंकट का सामना करना पड सकता है हम सभी को संकल्प लेना चाहिए कि हम प्रत्येक वर्ष अपने जन्म दिवस पर एक वृक्ष अवश्य लगाएं। क्योकि पर्यावरण सुरक्षित रहेगा तो तभी वर्षा होगी और जल संरक्षित होगा और भविष्य मे जल संकट दूर होगा।

घाटशिला कॉलेज में घाटशिला महाविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग और एनएसएस के संयुक्त तत्वावधान में सेमिनार हुआ। इसकी अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. पीके गुप्ता ने की। सेमिनार का विषय था जल की समस्या और हमारी जिम्मेदारी। मुख्या वक्ता घाटशिला महाविद्यालय के फिजिक्स के हेड डॉ राजीव कुमार ने जल की वैश्विक समस्या का वैज्ञानिक निवारण प्रस्तुत किया। डॉ. एस चंद्रा, डॉ. एसके सिंह, डॉ. नरेश कुमार ने अपने अपने विचार रखे। मुसाबनी प्रखंड सभागार में बीडीओ सीमा कुमारी की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन के तहत जलसहिया सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बैठक में जल संचय के लिए ग्राम कार्य योजना बनाई जाएगी। साथ ही जल संरक्षण, जल गुणवत्ता, शुद्ध पेयजल पर चर्चा हुई। बीडीओ ने बताया कि पानी को बचाने के लिए घर में शॉकपीट का निर्माण करें।

धालभूमगढ़ में जल सहियाओं का सम्मेलन प्रखंड सभागार में हुआ। बतौर मुख्य अतिथि बीडीओ शालिनी खलको, आरडीए के कंचन कर एवं जल एवं स्वच्छता विभाग के कनीय अभियंता आरएन झा ने अपने विचार रखे। बीडीओ ने कहा की पानी को बर्बाद नहीं करें। जल सहियाओं से कहा कि जहां भी पानी बहता मिले, तत्काल पानी रोकने की व्यवस्था करें। पानी का वाटर लेवल जितना ऊंचा रहेगा, उतना अच्छा है। लोगों को शुद्ध पेयजल मिलेगा। उन्होंने जल सहियाओं से कहा कि तत्परता के साथ जागरूक होकर प्रत्येक गांव, मोहल्ला टोला में पानी की व्यवस्था का इंतजाम करें। मौके पर सपना सीट, पप्पू कर के साथ ही कई जल सहिया उपस्थित थीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें