Hindi Newsझारखंड न्यूज़घाटशिला109th Gopashtami Festival Celebrated in Chakulia with Grand Procession

गौशाला में गोपाष्टमी शुरू, गौ माता का जुलूस निकाला

चाकुलिया के नया बाजार स्थित कोलकाता पिंजरापोल सोसायटी की गौशाला में 109 वां गोपाष्टमी महोत्सव शुरू हुआ। जुलूस में गौ माता के साथ श्रद्धालुओं ने भाग लिया। महिलाएं घरों में गौमाता की पूजा करती रहीं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाSat, 9 Nov 2024 07:37 PM
share Share

चाकुलिया के नया बाजार स्थित कोलकाता पिंजरापोल सोसायटी की गौशाला में शनिवार से दो दिवसीय 109 वां गोपाष्टमी महोत्सव शुरू हुआ। इस अवसर पर सुबह में गौ माता का जुलूस निकाला गया। मारवाड़ी युवा मंच चाकुलिया शाखा के सदस्य और गौशाला व समाज के वरिष्ठ लोगों द्वारा गौ माता के साथ जुलूस निकाला गया। नया गौशाला से निकाला गया जुलूस मुख्य बाजार सड़क होते हुए पुराना बाजार बिरसा मुंडा चौक पहुंचा। इस दौरान जगह-जगह घरों में महिलाओं द्वारा गौमाता की पूजा की और गौ माता को भोजन कराया गया। जुलूस में गौशाला के प्रबंधन के महामंत्री संजय लोधा, उपाध्यक्ष आलोक लोधा, मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष विवेकानंद लोधा, सचिव माधव रूंगटा, कोषाध्यक्ष अमितेश रूंगटा, सलाहकार समिति के केशव रूंगटा, विवेक लोधा, अमित अग्रवाल, नितिन केडिया, विकास अग्रवाल, देवेन्द्र अग्रवाल, विक्रम लोधा, सुमित शर्मा, गौरव शर्मा, सुनील अग्रवाल, उमंग पसारी, आशुतोष पसारी, प्रशांत रूंगटा,अमित भारतीय, अनु शर्मा, अमित शर्मा, राज कुमार अग्रवाल, गोपाल रूंगटा समेत अनेक लोग शामिल थे। शाम को गौशाला परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। मेला भी आयोजित होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें